Monday, December 6, 2021

Tata Altroz के दो सस्ते वेरिएंट्स में आया यह खास फीचर, एक टैप से ऑन हो जाएगा AC December 05, 2021 at 09:51PM

नई दिल्ली।Tata Altroz Price Features Sale India: प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की धांसू कार टाटा अल्ट्रोज खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर आ रही है। जी हां, अल्ट्रोज के दो सबसे सस्ते वेरिएंट (Tata Altroz XE And Tata Altroz XM+) में कुछ खास फीचर जोड़े गए हैं, जिससे यह पहले से ज्यादा खास हो गई है। टाटा अल्ट्रोज भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक (Best Selling Hatchbacks In India) में से एक है, जो अपने आकर्षक लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही सेफ्टी को लेकर भी लोगों को काफी आकर्षित करती है। ये भी पढ़ें- किया अप्लाई जुड़ा बेहद खास फीचरटाटा मोटर्स ने बीते दिनों Tata Altroz XM ट्रिम को डिसकंटीन्यू करते हुए Altroz XE+ ट्रिम इंट्रोड्यूस किया था, जो कि तीसरा सबसे सस्ता वेरिएंट है। रशलेन की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अल्ट्रोज के बेस मॉडल टाटा अल्ट्रोज एक्सई (Tata Altroz XE) और टाटा अल्ट्रोज एक्सएम प्लस (Tata Altroz XM+) वेरिएंट में फ्लैट टाइप बटन वाला प्रीमियम एसी कंसोल (Premium AC Console) दिया है, जिसकी मदद से लोग अब टचस्क्रीन के जरिये ही एसी को कंट्रोल कर सकेंगे। पहले वाले मॉडल में 3 डायल रोज थे, जिसके जरिये लोग एसी कंट्रोल करते थे, यानी एसी ऑन करने से लेकर उसे ज्यादा या कम करने के लिए डायल दिए गए थे। अब सिर्फ दो डायल रोज मिलेंगे। ये भी पढ़ें- कीमत और माइलेज देखेंआपको बता दें कि भारत में टाटा अल्ट्रोज की कीमत 5.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है, जो कि इसके XE वेरिएंट की कीमत है। इसमें 1199 cc का पेट्रोल इंजन लगा है और यह मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी माइलेज 19.05 kmpl तक की है। वहीं टाटा अल्ट्रोज के XM+ वेरिएंट की कीमत 6.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसमें भी 1199 cc का पेट्रोल इंजन है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली इस कार की माइलेज 19.05 kmpl तक की है। आपको ये भी बता दें कि टाटा अल्ट्रोज के इन वेरिएंट्स पर फिलहाल 2 महीने की वेटिंग पीरियड है। टाटा अल्ट्रोज XE, XE+, XM+, XT, XZ, XZ (O) और XZ+ जैसे 7 ट्रिम लेवल के 20 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment