नई दिल्ली।Top Selling SUV Mahindra XUV700 Harrier Safari: भारत में एसयूवी सेगमेंट की कारों की डिमांड में बीते 2-3 वर्षों के दौरान काफी बढ़ोतरी हुई है और ऐसे में टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा (Mahindra) जैसी देसी कंपनियों के साथ ही एमजी मोटर्स (MG Motors), ह्यूंदै (Hyundai), जीप (Jeep), किआ मोटर्स (Kia Motors) के साथ ही बाकी कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने एक से बढ़कर एक कारें पेश की हैं। लेकिन बात सिर्फ मिड साइज एसयूवी (Mid Size SUVs) सेगमेंट की करें तो महिंद्रा की नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) ने आते ही धमाल मचा दिया है और पिछले महीने यानी नवंबर में वह बेस्ट सेलिंग एसयूवी (Best Selling SUV) रही है। ये भी पढ़ें- महिंद्रा एक्सयूवी का जलवाबीते अगस्त में महिंद्रा एक्सयूवी700 अनवील किए जाने के बाद से इस एसयूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। पिछले महीने यह एसयूवी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकी और इसने टाटा हैरियर (Tata Harrier), टाटा सफारी (Tata Safari), ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar), एमजी हेक्टर (MG Hector) और जीप कंपस (Jeep Compass) को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी रही। दरअसल, शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स की वजह से यह लोगों को काफी पसंद आती है। ये भी पढ़ें- जरा डिटेल सेल्स रिपोर्ट देख लेंनवंबर 2021 की मिड साइज एसयूवी सेल्स रिपोर्ट (Mid Size SUV Sales Report) देखें तो इस सेगमेंट की कुल 11,953 यूनिट बिकी, जो कि 11.02 पर्सेंट के नुकसान में है। अक्टूबर 2021 में कुल 13,433 मिड साइज एसयूवी बिकी थी। अब एसयूवी वाइज सेल्स रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने इस सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी700 की कुल 3207 यूनिट बिकी। इसके बाद टाटा हैरियर का नंबर रहा, जिसकी कुल 2607 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै अल्कजार तीसरे पायदान पर रही, जिसकी कुल 2453 यूनिट बिकी। इसके बाद टाटा सफारी रही, जिसकी कुल 1424 यूनिट पिछले महीने बिकी है। एमजी हेक्टर की कुल 1210 यूनिट नवंबर में बिकी है। इसके बाद जीप कंपस की कुल 1052 यूनिट बिकी है। मंथली सेल में ह्यूंदै अल्कजार को छोड़ सभी एसयूवी का परफॉर्मेंस डाउन रहा है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment