Monday, December 6, 2021

छोटा 'कद' अब नहीं बनेगा रुकावट! इन बाइक्स पर आसानी से पहुंचता है जमीन तक पैर December 06, 2021 at 12:55AM

नई दिल्ली।अगर छोटे कद के कारण आपको बाइक चलाने में परेशानी कार सामना करना पड़ रहा है, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको उन 4 मोटरसाइकिलों () के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कम लंबाई वाले लोग आसानी से चला कर सकते हैं। इन बाइक्स में (), (), Cruise 220 ( क्रूज 220) और Jawa Perak (जावा पैराक) शामिल हैं। हम आपको इन बाइक्स की ग्राउंड क्लीयरेंस और सीट की ऊंचाई के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनके परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर.. Bajaj Avenger Street 160 (बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160) Bajaj की Avenger Street 160 उन लोगों के लिए एक शानदार बाइक है, जिनका कद छोटा है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 169 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 737 मिलीमीटर है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 160 सीसी का सिंगल सिलिंडर, ट्विन स्पार्क DTS-i, फ्यूल इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2 वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 15 PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम 13.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,08,902 रुपये है।
Suzuki Intruder (सुजुकी इंट्रूडर) Suzuki Intruder छोटे कद के राइडर्स के लिए एक बेहतरीन बाइक है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 740 मिलीमीटर है। इसमें 155 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 13.6 bhp का मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • सुजुकी इंट्रूडर की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,27,900 रुपये है।
Bajaj Avenger Cruise 220 (बजाज एवेंजर क्रूज 220) इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 169 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 737 मिलीमीटर है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,32,640 रुपये है। इसमें 220 सीसी का सिंगल सिलिंडर, ट्विन स्पार्क DTS-i, फ्यूल इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2 वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 19.3 PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम 17.55 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • बजाज एवेंजर क्रूज 220 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,32,640 रुपये है।
Jawa Perak (जावा पैराक) Perak, जावा मोटरसाइकिल्स की बॉबर बाइक है। यह बाइक देखने में जितनी स्टाइलिश लगती है उतनी ही ड्राइव करने में शानदार है। इसकी सीट की ऊंचाई 750 मिलीमीटर है। यही कारण है कि छोटे कद के राइडर्स के लिए यह एक बेहतरीन विकल्पों में से एक है। इसमें पावर के लिए 334 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, SI इंजन दिया गया है।
  • जावा पैराक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2,06,187 रुपये है।

No comments:

Post a Comment