नई दिल्ली। हेलमेट निर्माता स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया (एसबीएचटी) ने दो तरह के फुल-फिंगर और हाफ-फिंगर लॉन्च किए हैं। फुल-फिंगर राइडिंग ग्लव्स के खासियत की बात करें तो यह टचस्क्रीन के अनुकूल है। यानी इस गल्वस को पहन कर आप किसी भी टचस्क्रीन को एक्सेस कर सकेंगे। इसमें बेहतर ग्रिप के लिए कुशन्ड पॉम रेस्ट, एंटी-स्किड फैब्रिक भी है। दूसरा राइडिंग ग्लव हाफ फिंगर है। दस्ताने में साबर पॉलिएस्टर कपड़े, बेहतर मूवमेंट के लिए पीछे की ओर रिब्ड फैब्रिक, बेहतर पकड़ के लिए सिंथेटिक परफॉरेटेड पाल्म दिए गए हैं। स्टीलबर्ड का दावा है कि इन दस्तानों में डिटेलिंग का खासा ध्यान दिया गया है। कंपनी का कहना है कि दस्ताने के अंदर हवा के संचलन और वेंटिलेशन को बढ़ाने के लिए सांस की जाली वाले कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है।
No comments:
Post a Comment