Monday, December 6, 2021

TVS jupiter स्कूटर खरीदने से पहले सभी मॉडल के दाम और माइलेज देख लें, होगा फायदा December 06, 2021 at 03:02AM

नई दिल्ली। Features: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर (Best Selling Scooters) में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) के बाद टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) का भी नाम है, जो कि 110 सीसी के साथ ही अब 125 सीसी (TVS Jupiter 125) सेगमेंट में भी है। हालांकि, बिक्री के मामले में टीवीएस जुपिटर 110 सीसी का जलवा है, क्योंकि यह लोगों की बजट में है और लुक-फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी शानदार है। आप भी अगर इन दिनों अपने घर अच्छा स्कूटर लाना चाहते हैं तो आज हम आपको टीवीएस जुपिटर के सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज के बारे में भी बताते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और फीचर्सटीवीएस जुपिटर को भारत में 66,273 रुपये से लेकर 76,573 रुपये तक की प्राइस रेंज (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। यह स्कूटर 109.7 cc के इंजन से लैस है, जो कि 7.88 PS तक की पावर और 8.8 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि जुपिटर की माइलेज 64 kmpl तक की है। 5 वेरिएंट्स में मौजूद इस बाइक में डिस्क ब्रेक, अडजस्टेबल मोनोशॉक समेत कई खास खूबियां हैं। इसके टॉप वेरिएंट में IntelliGo फीचर भी है। चलिए, अब आपको टीवीएस जुपिटर के सभी वेरिएंट्स की कीमत से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- देखें जुपिटर के सभी वेरिएंट्स की कीमतेंभारत में TVS Jupiter Sheet Metal Wheel वेरिएंट की कीमत 66,273 रुपये है। वहीं Jupiter STD वेरिएंट की कीमत 69,298 रुपये है। TVS Jupiter ZX वेरिएंट की कीमत 72,773 रुपये है। TVS Jupiter Classic वेरिएंट की कीमत 76,543 रुपये है। TVS Jupiter ZX Disc with IntelliGo वेरिएंट की कीमत 76,573 रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस हैं। आपको यहां बताना जरूरी है कि टीवीएस मोटर कंपनी ने बीते दिनों जुपिटर के 125 सीसी (TVS Jupiter 125) मॉडल भी लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमतें 73,400 रुपये से लेकर 81,300 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment