Friday, December 3, 2021

अगले महीने से जेब पर बोझ बढ़ेगा! ये विदेशी कंपनियां भारत में अपनी कारों के दाम बढ़ा रही हैं, देखें डिटेल्स December 02, 2021 at 09:54PM

नई दिल्ली।Car Price Hike Audi Mercedes january 2022: भारत में अगले साल की शुरुआत से ही, यानी जनवरी 2021 से कार ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। जी हां, कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ाने (Car Price Hike In 2022) वाली हैं और ऑडी (Audi) के साथ ही मर्सिडीज (Mercedes) ने अभी ही घोषणा कर दी है कि वह जनवरी 2022 के अपनी कारों की कीमत बढ़ा रही है। आने वाले समय में और भी कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ा सकती है। फिलहाल आप ये जानें कि ऑडी और मर्सिडीज ने अपनी कारों के दाम में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है? ये भी पढ़ें- ऑडी की सभी कारें अगले महीने महंगी हो जाएंगीजर्मन लग्जरी कार कंपनी Audi ने 1 जनवरी 2022 से अपनी सभी कारों की कीमत 3 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया गया है और इसके पीछे कंपनी की दलील है कि इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने की वजह से कार के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। फिलहाल ऑडी भारत में Audi A4, Audi A6, Audi A8 L, Audi Q5, Audi Q2, Audi Q8, Audi S5 Sportback, Audi RS 5 Sportback, Audi RS Q8, Audi RS 7, Audi e-tron 50, Audi e-tron 55, Audi e-tron Sportback 55, Audi RS e-tron GT और Audi e-tron GT जैसी पॉपुलर कारें बिकती हैं। ऑडी ने इस साल 9 कारें लॉन्च कीं, जिनमें कुल 5 इलेक्ट्रिक कारें हैं। ये भी पढ़ें- मर्सिडीज की इन कारों की कीमत में बढ़ोतरीऑडी के साथ ही मर्सिडीज बेंज ने भी भारत में अपनी कुछ कारों की कीमत में जनवरी 2021 से बढ़ोतरी का ऐलान किया है। Mercedes-Benz A-Class, E-Class, GLE 400 और GLE 400d जैसी पॉपुलर कारों पर कंपनी ने 2 फीसदी प्राइस हाइक की घोषणा की है। ऐसे में जो लोग ये कारें बुक करा चुके हैं और डिविलरी का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें तो राहत रहेगी और जो लोग इस महीने मर्सिडीज की ये कारें खरीदना चाहते हैं, बाकी अगले महीने से इन कारों की कीमत बढ़ जाएगी और आपकी जेब पर अच्छा-खासा बोझ पड़ने वाला है। कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से कंपनी कार की कीमत बढ़ाने को विवश है। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment