नई दिल्ली India Ltd (MSIL) भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और कंपनी का कस्टमर बेस काफी बड़ा है। कंपनी कई नए मॉडल्स भी भारत में उतारने वाली है। इतना ही नहीं कंपनी अपने मॉडल्स महंगे करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जनवरी से कारें महंगी करेगी। यानी अगर आप नई मारुति कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यही आपके लिए सही मौका है क्योंकि जनवरी में कार खरीदना आपको महंगा पड़ सकता है। क्यों बढ़ रही कीमत ? कार मैन्युफैक्चरिंग में इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने ये फैसला किया है। इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते ही कंपनी अपनी कारें महंगी करने की तैयारी कर रही है। बीते काफी समय से सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज की वजह से कार निर्माता ब्रैंड्स को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और इस वजह से प्रॉडक्शन भी कम हुआ है। दिसंबर 2021 में कंपनी का प्रॉडक्शन भी 20 फीसदी तक कम हुआ है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के एसयूवी सेगमेंट में खलबली मचाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले 3 साल में इस सेगमेंट में 1 या 2 नहीं बल्कि 5 एसयूवी लाने की प्लानिंग कर रही है। इनमें से कुछ एसयूवी कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर तैयार करेगी। ऐसा पहली बार नहीं है जब कंपनी अपने प्रॉडक्ट रेंज की कीमत बढ़ाने जा रही है। इससे पहले सितंबर महीने में मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में 7,500 रुपये से लेकर 22,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। तब कंपनी ने (मारुति सुजुकी ईको) की कीमतों में सबसे ज्यादा 22,500 रुपये का इजाफा किया गया था। जबकि, इस दौरान कंपनी ने अपनी (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) की कीमत में 7500 रुपये की बढ़ गई थी।
No comments:
Post a Comment