नई दिल्ली। () ने नवंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि नवंबर 2021 में उसके कुल 14,214 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके। पिछले साल के मुकाबले (नवंबर 2020) कंपनी की बिक्री 32.3 फीसदी घटी है। इतना ही नहीं, अक्तूबर महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री 13 फीसदी घटी है। इस दौरान (नवंबर 2021) में () कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 8859 ग्राहकों ने खरीदा। पिछले महीने () की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई। नवंबर 2021 में Kia Sonet के 4719 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, नवंबर 2020 में कंपनी के 11,000 यूनिट्स बिके थे। नवंबर महीने में किया ने अपनी Carnival के 636 यूनिट्स की बिक्री की। The company is now set to launch the Carlens MPV in the country very soon and we expect that car to boost sales for the company as well.
No comments:
Post a Comment