Friday, December 3, 2021

जानना चाहते हैं भारत की टॉप 10 कार कंपनियां कौन सी हैं? यहां मिलेंगी सेल समेत सारी डिटेल्स December 03, 2021 at 01:43AM

नई दिल्ली।Top 10 Car Company In India November Sales Report: भारत में बीते कुछ महीनों के दौरान सेमीकंडक्टर शॉर्टेज (Semiconductor Shortage) की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियां काफी परेशान हुई हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण ये है कि कारों का प्रोडक्शन घट गया है और इसका सेल्स पर भी बुरा असर पड़ा है। हालांकि, इन सबके बीच भी मारुति सुजुकी देश की टॉप कंपनी बनी हुई है और फिर ह्यूंदै, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत अन्य देसी-विदेशी कंपनियों का भारत में जलवा दिख रहा है। ये भी पढ़ें- मारुति ने पिछले महीने एक लाख से ज्यादा कारें बेचींअब आप सोच रहे होंगे कि यहां बात होनी थी देश की टॉप 10 कार कंपनियों की लेकिन कुछ और ही बात हो रही है। नवंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट (November 2021 Sales Report) के आधार पर हम आपको टॉप 10 कंपनियों (Top 10 Automobile Company) के बारे में बता रहे हैं, जिसमें इन कंपनियों ने कितनी कारें पिछले महीने बेचीं, इसकी भी डिटेल्स है। फिलहाल ये जानिए कि भारत में लंबे समय से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी के पद पर काबिज है और पिछले महीने भी इसने भारत में सबसे ज्यादा 1,09,726 कारें बेचीं। ये भी पढ़ें- टाटा और महिंद्रा धमाल मचा रही हैंमारुति सुजुकी के बाद ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) भारत में दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है, जिसकी कुल 37001 यूनिट नवंबर में बिकी है। इसके बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors) तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जिसकी कुल 29,778 यूनिट बिकी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) चौथे नंबर पर है, जिसकी कुल19,458 यूनिट नवंबर में बिकी है। किआ मोटर्स (Kia Motors) ने पिछले महीने कुल 14214 यूनिट बेची। ये भी पढ़ें- इन कंपनियों की भी हालत अच्छी टोयोटा मोटर्स (Toyota Motors) टॉप 10 लिस्ट में छठे नंबर पर है, जिसकी कुल 13003 यूनिट बिकी। होंडा (Honda) सातवें नंबर पर है, जिसकी कुल 5,457 यूनिट बिकी है। आठवें नंबर पर रही रेनो (Renault) की कुल 5,052 यूनिट बिकी। फॉक्सवैगन (Volkswagen) की कुल 3000 यूनिट बिकी और टॉप 10 में आखिरी नंबर पर रही निसान (Nissan) ने कुल 2651 यूनिट बेची। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment