Friday, December 3, 2021

Tata की गाड़ियों की भारत में बढ़ी मांग, पिछले 30 दिनों में बिके 50000 से भी ज्यादा यूनिट्स December 03, 2021 at 03:49AM

नई दिल्ली। Report November 2021: (Tata Motors) ने नवंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। भारत की दिग्गज कार र्निमाता ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में जानकारी दी है कि नवंबर 2021 में उसने कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 62,192 वाहनों की बिक्री की। जबकि, नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 49,650 वाहनों की बिक्री की थी। यानी नवंबर 2020 के मुकाबले कंपनी ने इस साल नवंबर महीने में 25 फीसदी ज्यादा वाहनों की बिक्री की है। भारतीय बाजार में Tata की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कितनी बिक्री हुई ?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
58,073 यूनिट्स 47,859 यूनिट्स 21 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारतीय बाजार में Tata की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कितनी बिक्री हुई ?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
29,778 यूनिट्स 21,641 यूनिट्स 38 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत में Tata की कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्रीपिछले साल के मुकाबले कितनी बिक्री हुई ?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
26,172 यूनिट्स 27,982 यूनिट्स 15 फीसदी बढ़ी बिक्री
Tata की कॉमर्शियल गाड़ियों के सभी कैटेगरी की बिक्री
कैटेगरी नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
मीडियम और हेवी कॉमर्शियल व्हीकल 6,266 यूनिट्स 5,699 यूनिट्स 10 फीसदी बढ़ी बिक्री
इंटरमीडिएट और लाइट कॉमर्शियल व्हीकल 5,099 यूनिट्स 4,025 यूनिट्स 27 फीसदी बढ़ी बिक्री
पैसेंजर कैरियर्स 1,183 यूनिट्स 685 यूनिट्स 73 फीसदी बढ़ी बिक्री
स्मॉल कॉमर्शियल व्हीकल एंट पिकअप 15,747 यूनिट्स 15,809 यूनिट्स
भारत में कुल कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री 28,295 यूनिट्स 26,218 यूनिट्स 8 फीसदी बढ़ी बिक्री
कॉमर्शियल व्हीकल निर्यात 3,950 यूनिट्स 1,764 यूनिट्स 124 फीसदी बढ़ी बिक्री

No comments:

Post a Comment