Friday, December 3, 2021

लॉन्च होने वाली हैं New Maruti Alto समेत ये 5 छोटी कारें, लिस्ट में टाटा और महिंद्रा कार भी December 02, 2021 at 11:38PM

नई दिल्ली।New Maruti Alto Swift Tiago eKUV100 Launch India: भारत में आने वाले दिनों में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक शानदार कारें लॉन्च (Upcoming Car Launch India) करने वाली हैं। इनमें माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की कारें तो हैं ही, साथ ही हैचबैक सेगमेंट की भी कई जबरदस्त कारें हैं, जिनमें कुछ पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल हैं। ये भी पढ़ें- भारत में अगले कुछ दिनों में न्यू मारुति ऑल्टो (2022 Maruti Alto), नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट (Next Generation Maruti Swift), न्यू टाटा टिएगो (New Tata Tiago) और महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक (Mahindra eKUV100) के साथ ही सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) जैसी हैचबैक और माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की कारें लॉन्च होने वाली हैं। ये भी पढ़ें- Next Gen Maruti Alto And New Swift Launchभारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही ज्यादा पावरफुल इंजन से लैस हो सकती है। बीते दिनों शिमला में नई ऑल्टो की टेस्टिंग की इमेज सामने आई, जिसमें पता चलता है कि यह बॉक्सी डिजाइन और बड़ी साइज वाली होगी। मारुति सुजुकी अगले साल अपनी धांसू एसयूवी स्विफ्ट का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश कर सकती है, जो कि ज्यादा अग्रेसिव और पावरफुल होने के साथ ही फीचर्स के मामले में लेटेस्ट होगी। ये भी पढ़ें- Mahindra eKUV100 And New Tata Tiagoअगले साल देसी कंपनी टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा दो शानदार कारें लॉन्च करने वाली है, जिसमें हैचबैक सेगमेंट में नेक्स्ट जेनरेशन टाटा टिएगो के साथ ही महिंद्रा की सस्ती इलेक्ट्रिक कार Mahindra eKUV100 हो सकती है। बात करें अपकमिंग महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार तो ऑटो एक्सपो 2020 में दिखी इस कार का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। यह कम दाम में ज्यादा फीचर्स और अच्छी बैटरी रेंज वाली कार हो सकती है। वहीं टाटा मोटर्स भी अपनी सबसे सस्ती हैचबैक कार टाटा टिएगो को बेहतर लुक और फीचर्स में पेश करने वाली है। माना जा रहा है कि टिएगो का इलेक्ट्रिक और सीएनजी वेरिएंट भी आ सकता है। ये भी पढ़ें- Citroen C3 India Launchफ्रांस की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन अगले साल भारत में टाटा पंच और मारुति इग्निस के साथ ही अन्य पॉपुलर हैचबैक और माइक्रो एसयूवी को टक्कर देने के लिए नई कार सिट्रोएन सी3 लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी की भारत में दूसरी कार होगी और इसे अनवील किया जा चुका है। यह कार शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। आने वाले महीनों में इसकी कीमत की घोषणा कर दी जाएगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment