Monday, November 22, 2021

कार नहीं ! चलता फिरता घर बना दिया, बैठने पर आएगी बंगले वाली फीलिंग November 21, 2021 at 09:38PM

नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में चल रहे ऑटो शो (2021 Los Angeles Auto Show) में कार कंपनियां अपने मॉडलों को शोकेस कर रही हैं। इस कड़ी में Hyundai (ह्यूंदै) ने अपने कॉन्‍सेप्‍ट इलेक्ट्रिक व्हीकल सेवन (Hyundai Seven Concept Electric SUV) से पर्दा हटा दिया है। इस इलेक्ट्रिक SUV को कंपनी ने E-GMP (इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म) पर बनाया है। जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में आने वाली Kia EV6, Ioniq 5 और जेनेसिस GV60 EV जैसी इलेक्ट्रिक कारों में इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। Hyundai Seven का लुक फ्यूचरिस्टिक है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लगती है। यह एसयूवी चलता फिरता घर है। इसके अंदर बैठे इंसान को लिविंग रूम वाली फिलिंग आएगी। इसमें कोच-स्‍टाइल डोर के साथ एडजस्‍टेबल सिटिंग अरेंजमेंट दिया गया है। बता दें कि इस तरह की कार को लॉन्च करने के लिए Volvo, BMW और Audi जैसी कार कंपनियां पहले से काम कर रही हैं। इस कॉन्सेप्ट कार में हेल्थ और हाइजीन का खासा ध्यान दिया गया है। यही कारण है कि इसका इंटीरियर रिन्‍यूएबल और रिसाइकल होने वाले सामानों से बनाया गया है। इनमें बांस और कॉपर का इस्तेमाल किया गया है। क्या होती है कॉन्सेप्ट कार? कॉन्सेप्ट कार को आसान भाषा में समझें तो एक ऐसी कार जिसे कंपनी आगे चल कर लॉन्च कर सकती है। दरअसल, कार कंपनियों की तरफ से हर साल ऑटो शो में अलग-अलग कॉन्सेप्ट कार को पेश किया जाता है, जहां कंपनी बताती है कि आने वाली समय में वह इस तरह कि किसी कार को लॉन्च करेगी या कर सकती है। यही कारण है कि कॉन्सेप्ट मॉडल में कंपनी कई बदलाव करती है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि कॉन्सेप्ट मॉडल का प्रोडक्शन मॉडल कंपनी लॉन्च ही नहीं करती है। ऐसे में कंपनी अपनी Hyundai Seven को लॉन्च करेगी या नहीं यह एक बड़ा सवाल है। हालांकि, ह्यूंदै के रिकॉर्ड को देखा जाए तो वह अपने कॉन्सेप्ट कार का प्रोडक्शन मॉडल लॉन्च करती है। ऐसे में Hyundai Seven के हकीकत बनने के चान्स काफी ज्यादा हैं।

No comments:

Post a Comment