Monday, November 22, 2021

Royal Enfield Bikes की मंथली सेल में इजाफा, ‌Bullet 350 की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ी November 21, 2021 at 11:13PM

नई दिल्ली। Sale: भारत में अपनी एक से बढ़कर एक पावरफुल बाइक्स (Powerful Bikes In India) के लिए फेमस देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के लिए अक्टूबर का महीना अच्छा साबित हुआ। जी हां, क्योंकि इस महीने कंपनी ने सितंबर 2021 के मुकाबले ज्यादा बाइक्स (Royal Enfield Bikes October 2021 Sales Report) बेचीं और कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक रॉयल एनफील्ड न्यू क्लासिक 350 (New Classic 350) रही। ये भी पढ़ें- मंथली सेल बढ़ी है...बीते कुछ महीनों के दौरान रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की बिक्री में भारी कमी देखने को मिली है। हालांकि, कंपनी ने अक्टूबर में अपनी स्थिति सुधारी और कुल 40,611 बाइक्स बेचीं, जो कि सितंबर 2021 की 27,233 यूनिट के मुकाबले 49 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, अक्टूबर महीने की सालाना बिक्री के रेकॉर्ड देखें तो अक्टूबर 2020 के मुकाबले अक्टूबर 2021 में 35 फीसदी कम बाइक्स बिकी हैं। चिप शॉर्टेज की वजह से प्रोडक्शन पर असर पड़ा है और इसका बिक्री पर भी बुरा असर पड़ा है। यहां बता दें कि रॉयल एनफील्ड 350 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बाइक्स बेचने वाली कंपनी है और पिछले कई वर्षों से इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बादशाहत है। ये भी पढ़ें- क्लासिक 350 का तो जलवा है...अब आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिरकार रॉयल एनफील्ड की किस बाइक की भारत में कितनी यूनिट पिछले महीने बिकी है तो आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में नई क्लासिक 350 (Royal Enield Classic 350) की सबसे ज्यादा 19,728 यूनिट बिकी है। क्लासिक 350 कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है। इसके बाद रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 (Royal Enfield Meteor 350) की कुल 7851 यूनिट बिकी है। तीसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) है, जिसकी कुल 5,822 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें- हिमालयन की अच्छी डिमांडरॉयल एनफील्ड की चौथी बेस्ट सेलिंग बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) है, जिसकी कुल 3,728 यूनिट अक्टूबर में बिकी है। इसके बाद इलेक्ट्रा 350 (Royal Enfield Electra 350) की कुल 2246 यूनिट पिछले महीने बिकी है। अक्टूबर 2021 में रॉयल एनफील्ड की 650 ट्वीन्स (RE 650 Twins) इंटरसेप्टर 650 (Interceptor 560) और कंटिनेंटल जीटी 650 (Continental GT 650) की सम्मिलित रूप से कुल 1236 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment