Monday, November 22, 2021

Hyundai की नई इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 500 किमी की लंबी रेंज, 18 मिनट में हो जाएगी चार्ज November 21, 2021 at 09:53PM

नई दिल्ली ह्यूंदै (Hyundai) के लग्जरी कार ब्रैंड जेनेसिस (Genesis) ने हाल ही में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार शोकेस की है। कंपनी ने इस कार को में इस कार से पर्दा उठाया। में फ्यूल पावर्ड मॉडल के कंपैरिजन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जरूर किए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक लंबी रेंज के साथ आती है। स्पेशल बूस्ट मोड यह कार एक स्पेशल बूस्ट मोड के साथ आती है। यह बूस्ट मोड शॉर्ट ड्यूरेशन के लिए कार का पावर आउटपुट बढ़ा देता है जिससे ड्राइव करने वाले व्यक्ति को शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। 500 किमी की लंबी रेंज () में आपको लबी रेंज मिलती है। इसके अलावा यह कार रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट के साथ भी आती है। इस प्रीमियम EV को नॉर्थ अमेरिका के अलाबामा प्लांट में मैन्युफैक्चर किया गया है। इस प्लांट में 4.5 सेकंड में 0-100 किमी स्पीड यह कार महज 4.5 सेकंड में 100 किमी की तक रफ्तार पकड़ सकती है। कार की बैटरी 350kW फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। बूस्ट मोड में इसका पावरट्रेन 483hp/700Nm प्रोड्यूस करता है। इस कार को कंपनी अगले साल बाजार में उतार सकती है।

No comments:

Post a Comment