Monday, November 22, 2021

Tata की सबसे सस्ती कार का कौन सा मॉडल है सबसे किफायती? 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद November 22, 2021 at 05:23AM

नई दिल्ली। () भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे सस्ती कार है। देश की दिग्गज कार निर्माता की यह एंट्री लेवल हैचबैक 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से कम है। ऐसे में आज हम आपको () के सभी वैरिएंट्स और ट्रिम्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Tata Tiago के सभी ट्रिम्स और वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Tata Tiago XE पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 4,99,900 रुपये
Tata Tiago XTO पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 5,52,900 रुपये
Tata Tiago XT पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 5,72,900 रुपये
Tata Tiago XZ पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 6,12,900 रुपये
Tata Tiago XZ+ पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 6,40,900 रुपये
Tata Tiago XZ+ DT पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 6,52,900 रुपये
Tata Tiago XTA पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6,27,900 रुपये
Tata Tiago XZA पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6,67,900 रुपये
Tata Tiago XZA+ पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6,95,900 रुपये
Tata Tiago XZA+ DT पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 7,07,900 रुपये
Tata Tiago में 1199 सीसी (1.2 लीटर), 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS की मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। Tata Tiago में 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसकी लंबाई 3765 मिलीमीटर, चौड़ाई 1677 मिलीमीटर और ऊंचाई 1535 मिलीमीटर है। वही, इसमें 2400 मिलीमीटर का व्हीलबेस मिलता है। भारतीय बाजार में Tata Tiago कुल 5 वैरिएंट्स में आती है। इनमें XE, XT(O), XT/XTA, XZ/XZA और XZ+/ XZA+ शामिल हैं। Tata Tiago के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में McPherson Strut और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment