Monday, November 22, 2021

20.3 kmpl का धांसू माइलेज देती है Hyundai की सबसे सस्ती कार, कीमत 5 लाख रुपये से कम November 22, 2021 at 04:19AM

नई दिल्ली। अगर आप 5 लाख रुपये से कम कीमत () में ह्यूंदै की एक किफायती कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको ह्यूंदै की सबसे सस्ती () और लोकप्रिय कार के बारे में बताने जा रहे हैं। इस कार का नाम () है, जिसमें 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलता है। ह्यूंदै सेंट्रो न सिर्फ देश की सबसे सस्ती कारों (cheapest car) में गिनी जाती है। बल्कि, इसे देश की सबसे ज्यादा माइलेज () वाली कारों में भी शुमार किया जाता है। आज हम आपको इसके सभी ट्रिम्स और वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Hyundai Santro के ट्रिम्स और वैरिएंट्स की कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल Santro - Era Exe 4,76,690 रुपये
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल5-स्पीड मैनुअल Santro - Magna 5,23,190 रुपये
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल5-स्पीड मैनुअल Santro - Sportz 5,59,690 रुपये
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल Smart Auto AMT Santro - Magna - AMT 5,72,190 रुपये
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल5-स्पीड मैनुअल Santro - Asta 5,97,690 रुपये
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल Smart Auto ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Santro - Sportz - AMT 5,99,990 रुपये
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल Smart Auto ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Santro - Asta - AMT 6,44,690 रुपये
1.1 लीटर Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual Santro - Magna - CNG 5,99,900 रुपये
1.1 लीटर Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual Santro - Sportz - CNG 6,21,100 रुपये
भारतीय बाजार में Hyundai Santro कुल 6 वैरिएंट्स में आती है। इनमें Era Executive, Magna Executive, Sportz Executive, Magna, Sportz और Asta शामिल हैं। इसमें में 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो Hyundai Santro में 1.1-लीटर, 4-सिलेंडर, 12 वाल्व का SOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम 69 PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 99 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3610 मिलीमीटर, चौड़ाई 1645 मिलीमीटर और ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है। इसमें 2400 मिलीमीटर का का व्हीलबेस दिया गया है। Hyundai Santro के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में McPherson Strut और रियर में Coupled Torsion Beam Axle यूनिट दिया गया है।

No comments:

Post a Comment