Wednesday, October 20, 2021

सितंबर में भी बाइक-स्कूटर सेल की स्पीड पर लगी ब्रेक, देखें Splendor-Activa समेत टॉप 10 लिस्ट October 19, 2021 at 10:30PM

नई दिल्ली।Bike And Scooter September 2021 Sales Report: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की हालत इन दिनों खस्ता है और चाहे कार सेगमेंट हो या टू-व्हीलर सेगमेंट, लगभग सभी कंपनियों की कार या बाइक-स्कूटर की बिक्री में कमी देखने को मिली है। बात टू-व्हीलर सेगमेंट की करें तो बीते महीने यानी सितंबर 2021 में बाइक और स्कूटर की बिक्री में 8 फीसदी से ज्यादा की सालाना कमी हुई है। हालांकि, पिछले महीने एक बार फिर से हीरो मोटोकॉर्प की Hero Splendor सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रही और इसकी Honda Activa से कड़ी टक्कर हो रही है। चलिए, आपको बताते हैं कि सितंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 बाइक्स और स्कूटर में कौन किससे आगे या पीछे है? ये भी पढ़ें- स्प्लेंडर बाइक और एक्टिवा स्कूटर में कड़ी टक्करसितंबर 2021 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर्स में पहले पायदान पर Hero Splendor है, जिसकी कुल 2,77,296 यूनिट बिकी और यह पिछले साल सितंबर के मुकाबले 1.05 फीसदी कम है। दूसरे नंबर पर Honda Activa स्कूटर रहा, जिसकी 2,45,352 यूनिट की बिक्री हुई और यह सितंबर 2020 के मुकाबले करीब 5 फीसदी कम है। इसके बाद तीसरे नंबर पर रही Honda CB Shine बाइक, जिसकी 1,42,386 यूनिट की सितंबर 2021 में बिक्री हुई और यह 19.66 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ है। ये भी पढ़ें- हीरो की इस बाइक की बिक्री घटीचौथे नंबर पर Hero HF Deluxe बाइक रही, जिसकी कुल 1,34,539 यूनिट पिछले महीने बिकी है और यह करीब 38 फीसदी सालाना घाटे के साथ है। भारत में पिछले महीने बजट बाइक Bajaj Platina की बिक्री में जबरदस्त उछाल हुई और करीब 49 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ इसकी कुल 82,559 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद TVS XL 100 का नंबर आता है, जिसकी कुल 61,664 यूनिट सितंबर 2021 में बिकी है और इसमें 10.54 फीसदी की सालाना कमी दर्ज की गई है। ये भी पढ़ें- पल्सर की बिक्री में भारी कमीBajaj Pulsar टॉप 10 लिस्ट में सातवें नंबर पर है और इसकी 57,974 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि 43.55 फीसदी सालाना कमी के साथ है। आठवें नंबर पर टीवीएस का पॉपुलर स्कूटर TVS Jupiter है, जिसकी 56,339 यूनिट सितंबर 2021 में बिकी है। इसके बाद Suzuki Access स्कूटर की 45,040 यूनिट बिकी है और यह 15 फीसदी की कमी के साथ है। टॉप 10 में आखिरी नंबर पर TVS Apache है, जिसकी कुल 40,661 यूनिट सितंबर 2021 में बिकी है और यह करीब 8 फीसदी की ग्रोथ के साथ है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment