Wednesday, October 20, 2021

ढेर सारे कलर ऑप्शंस में लॉन्च हो सकती है Royal Enfield Hunter 350, देखें संभावित खूबियां October 20, 2021 at 01:19AM

नई दिल्ली।Royal Enfield Hunter 350 Expected Launch Price: भारत में बीते दिनों देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल New Royal Enfield Classic 350 लॉन्च की, जिसको लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। अब कंपनी अपनी अगली बाइक लॉन्च की तैयारी कर रही है और मीडिया रिपोर्ट्स में पता चल रहा है कि कंपनी की अगली बाइक Royal Enfield Hunter 350 होगी। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 स्क्रैंबलर टाइप बाइक होगी, जो लुक के मामले में थोड़ी अलग होगी और यह रेट्रो फील के साथ आएगी। ये भी पढ़ें- डिजिटल रेंडर में बहुत कुछ दिखारॉयल एनफील्ड ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वह हर साल 4 नई बाइक लॉन्च करेगी और अगले 7 वर्षों में 28 बाइक लॉन्च की जाएगी। कंपनी इसी कोशिश में जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Royal enfield Hunter 350 लॉन्च करेगी। हाल ही में हंटर 350 की डिजिटल रेंडर सामने आई, जिसमें पता चला है कि यह बाइक ब्लैक, सिल्वर, येलो, ब्लू, ग्रे और रेड जैसे कलर ऑप्शंस में आ सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से हंटर के कलर फीचर्स को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ये भी पढ़ें- संभावित खूबियांअपकमिंग Royal Enfield Hunter 350 के संभावित इंजन, पावर और फीचर्स की बात करें तो इसे New Classic 350 और Meteor 350 की तरह ही ब्रैंड न्यू ‘J’ प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिसमें डबल-क्रैडल फ्रेम बाइक को शानदार मजबूती देगा। इस फ्रेम पर डिवेलप बाइक में वाइब्रेशन कम होते हैं और यह ज्यादा स्टेबल होती है। हंटर 350 की स्पाई इमेज में इसके रेट्रो लुक के बारे में पता चलता है। हंटर 350 में राउंड हेडलैंप्स, चौड़ा हैंडलबार, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज, बेहतर फूटपेग, रियर व्यू मिरर, सर्कुलर टेललैंप और ऊपर की तरह उठे एग्जॉस्ट दिखेंगे। इसमें मीटियॉर 350 और नई क्लासिक 350 की तरह ही ट्रिपर नैविगेशन भी देखने को मिल सकता है। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड कर रही विस्तार आपको बता दें कि अगले साल की शुरुआत में भारत में हंटर 350 लॉन्च की जा सकती है। इसके साथ ही जल्द ही भारतीय बाजार में हिमालयन का लाइट वेरिएंट और 650 सीसी की एक नई रॉयल एनफील्ड बाइक भी लॉन्च हो सकती है। कंपनी 350 सीसी से ज्यादा पावरफुल बाइक सेगमेंट में सबसे पॉपुलर कंपनी तो है ही, साथ ही वह आने वाले समय में और ज्यादा अग्रेसिव होने वाली है, क्योंकि 350 सीसी बाइक सेगमेंट में होंडा और जावा ने भी एंट्री ले ली है और आने वाले समय में और भी कंपनियां इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च करने की कोशिश में है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment