नई दिल्ली।Tata Nexon Tiago Tigor Altroz September Sales Report: भारत में पिछले कुछ वर्षों के दौरान Tata Motors सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली कंपनी बनकर सामने आई है और अपनी एक से बढ़कर एक कारों से यह देशी कंपनी लोगों के दिलों पर छा गई हैं। जी हां, तभी तो भारत की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में टाटा मोटर्स की मिड साइज एसयूवी Tata Nexon चौथे नंबर पर आ गई है। आप भी अगर जानना चाहते हैं कि टाटा मोटर्स की Tata Tiago, Tata Tigor, Tata Nexon, Tata Altroz, Tata Harrier और Tata Safari जैसी कारों की कितनी यूनिट पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बिकी हैं, तो आगे देखें डिटेल रिपोर्ट। ये भी पढ़ें- नेक्सॉन का भारत में जलवाटाटा मोटर्स की भारत में हैचबैक, सिडैन और एसयूवी सेगमेंट की 6 शानदार कारों की खूब बिक्री होती है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी टाटा मोटर्स ने एक से बढ़कर एक कारें पेश की हैं। की बात करें तो पिछले महीने कंपनी ने सबसे ज्यादा Tata Nexon की 9211 यूनिट बेची। इसके बाद Tata Altroz कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही, जिसकी कुल 5772 यूनिट पिछले महीने बिकी। इसके बाद Tata Tiago का नंबर है, जिसकी कुल 5121 यूनिट सितंबर 2021 में बिकीं। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों की अच्छी डिमांडटाटा मोटर्स की धांसू एसयूवी हैरियर और सफारी की भी भारत में अच्छी डिमांड है। सितंबर 2021 में भारत में Tata Harrier की कुल 2821 यूनिट बिकी, जो कि 66 फीसदी से ज्यादा सालाना ग्रोथ के साथ थी। वहीं Tata Safari की पिछले महीने 1500 यूनिट बिकी है, जो कि कंपनी के लिए अच्छी खबर है। टाटा मोटर्स की सिडैन कार Tata Tigor की पिछले महीने भारत में 1304 यूनिट बिकी, जो कि सालाना 28 फीसदी की ग्रोथ के साथ है। टाटा टिएगो को छोड़कर टाटा की सभी कारों ने सालाना ग्रोथ दर्ज कराई है। वहीं कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो Nexon EV, Tigor EV और Xpres-T की अब तक 10 हजार से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment