Wednesday, October 20, 2021

क्या आपको पता है? हर 1 Km सफर करने पर अनजाने में हो रहा इतने रुपये का घाटा! उड़ जाएंगे होश October 19, 2021 at 11:44PM

नई दिल्ली। पेट्रोल (Petrol Prices in India) की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में सवाल यह है कि क्या किया जाए? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसका जवाब देने जा रहे हैं। दरअसल, मौजूदा समय में ( today) भारत में 100 रुपये के आंकड़े को भी पार कर चुकी हैं। ऐसे में हर एक किलोमीटर पर खर्च पहले के मुकाबले काफी बढ़ गया है। ऐसे में इसका एक बेहतर उपाय इलेक्ट्रिक वाहन () साबित हो सकते हैं। आज हम आपको इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर () पर होने वाले खर्च के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह जान सकेंगे कि अगर आप 10000 किलोमीटर का सफर करते हैं तो पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर के मुकाबले () या () पर आपको कितनी बचत होगी। इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर पर कितना आएगा खर्च
OLA S1 OLA S1 Pro Ather 450X TVS iQube
रेंज (दावा) 121 किलोमीटर 181 किलोमीटर 116 Km 75
प्रेटिकल रेंज अभी नहीं पता अभी नहीं पता ECO Mode पर 85 Km ECO Mode पर 75 Km
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 85,099 रुपये 1,10,149 रुपये 1,32,426 रुपये 1,00,777 रुपये
टॉप स्पीड 90 kmph 115 kmph 90 kmph 78 kmph
बैटरी 2.98 kWh 3.97 kWh 2.9 kWh 2.5kWh
फुल चार्ज में खर्च (दिल्ली में औसत 6.90 रुपये प्रति यूनिट) 20.56 रुपये 27.39 रुपये 20.01 रुपये 17.25 रुपये
पूरे सफर पर खर्च (सबसे कम स्पीड पर) ₹20.01 में 85 Km (50kmph) ₹17.25 में 75 Km (45kmph)
1 Km पर कितना खर्च 25 पैसा (दावा किया जा रहा है) 35 पैसा (कंपनी का दावा) 30 पैसा (कंपनी का दावा)
10000 Km पर खर्च 2500 रुपये 3500 रुपये 3000 रुपये
125 सीसी सेगमेंट स्कूटर या बाइक पर कितना आएगा खर्च? 125 सीसी सेगमेंट वाले स्कूटर्स और बाइक्स में 45 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। जिस समय यह खबर लिखी जा रही है उस समय दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106 रुपये है। ऐसे में 125 सीसी सेगमेंट वाले टू-व्हीलर पर 1 किलोमीटर के सफर पर कितना खर्च आएगा,
45 kmpl माइलेज पर 2.35 रुपये
70 kmpl माइलेज पर 1.51 रुपये
1000 किलोमीटर पर कितना खर्च
45 kmpl माइलेज पर 23,500 रुपये
70 kmpl माइलेज पर 15,140 रुपये
10,000 किलोमीटर के सफर पर कितनी बचत होगी?
45 kmph माइलेज वाले 2-व्हीलर पर 70 kmph माइलेज वाले 2-व्हीलर पर OLA S1 Ather 450X TVS iQube
कुल खर्च 2 रुपये 15,140 रुपये 2500 रुपये 3500 रुपये 3000 रुपये
सबसे ज्यादा बचत (55kmpl पर) 21,000 रुपये 20,000 रुपये 20,500 रुपये
सबसे कम बचत (75kmpl पर) 12,640 रुपये 11,640 रुपये 12,140 रुपये
नोट- सभी आंकड़े आसपास के हैं और इनमें हल्के बदलाव हो सकते हैं। जैसे बिजली की यूनिट की कीमतें, पेट्रोल की कीमतें, कुल बचत आदि।

No comments:

Post a Comment