Wednesday, October 20, 2021

30 दिनों के अंदर KTM की इस बाइक ने बनाया दीवाना, आपकी पसंद कौन October 20, 2021 at 04:31AM

नई दिल्ली। अगर आप KTM की बाइक्स के फैन हैं, तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको KTM (केटीएम) की पिछले महीने बिकने वाली सभी बाइक्स के सेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
KTM की मोटरसाइकिलें सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
KTM 125 Duke +KTM RC 125 582 यूनिट्स 2,217 यूनिट्स 73.75 फीसदी बिक्री घटी
KTM 200 Duke + KTM RC 200 2,326 यूनिट्स 2,842 यूनिट्स 181.6 फीसदी बिक्री घटी
KTM 250 Duke + KTM 250 Adventure 1,173 यूनिट्स 1,126 यूनिट्स 4.17 फीसदी बिक्री बढ़ी
KTM RC 390 + KTM 390 Adventure 373 यूनिट्स 1,192 यूनिट्स 68.71 फीसदी बिक्री घटी
भारतीय बाजार में सितंबर 2021 में KTM की कुल 4,454 बाइक्स की बिक्री हुई। जबकि, सितंबर 2020 में इसके कुल 7,377 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके। यानी सितंबर 2020 की तुलना में सितंबर 2021 में KTM के 66.36 फीसदी ज्यादा यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके हैं। इस दौरान, भारत में KTM 200 सीरीज की मोटरसाइकिलों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। भारत में बाहर KTM की बिकने वाली मोटरसाइकिलें
KTM की मोटरसाइकिलें सितंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ सितंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ था निर्यात में कितना अंतर आया
KTM 125 Duke +KTM RC 125 0 यूनिट्स 0 यूनिट्स -
KTM 200 Duke + KTM RC 200 2,247 यूनिट्स 1,340 यूनिट्स 67.69 फीसदी निर्यात बढ़ा
KTM 250 Duke + KTM 250 Adventure 553 यूनिट्स 550 यूनिट्स 0.55 फीसदी निर्यात बढ़ा
KTM RC 390 + KTM 390 Adventure 893 यूनिट्स 966 यूनिट्स 7.56 फीसदी निर्यात घटा
सितंबर 2021 में KTM के कुल 3,693 मोटरसाइकिलों की भारत से बाहर बिक्री हुई। जबकि, सितंबर 2020 में KTM के कुल 2,856 यूनिट्स का निर्यात हुआ था। यानी सितंबर 2020 की तुलना में सितंबर 2021 में KTM का 29.31 फीसदी निर्यात बढ़ा है।

No comments:

Post a Comment