नई दिल्ली। Mahindra XUV700 () को ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। इस एसयूवी ने 65,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि महिंद्रा ने अपनी XUV700 की बुकिंग 7 अक्तूबर 2021 को शुरू की थी। ऐसे में 14 दिनों के अंदर इसे 65,000 ग्राहकों ने बुक () कर लिया है। बता दें कि Mahindra XUV700 की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले वैरिएंट पर 22.89 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी इसके 20 से भी ज्यादा ट्रिम्स की भारतीय बाजार में बिक्री करती है। 2 दिनों में 50,000 लोगों ने किया था बुक महिंद्रा ने जब 7 अक्तूबर को अपनी Mahindra XUV700 की बुकिंग शुरू की थी, तब उसी दिन 57 मिनट के अंदर इसे 25,000 लोगों ने बुक कर लिया था। वहीं, 8 अक्तूबर को जब इसकी दोबारा बुकिंग शुरू हुई तो महज 2 घंटे के अंदर इसके 25,000 यूनिट्स देखते ही देखते बुक हो गए। यानी महज 2 दिनों के अंदर Mahindra XUV700 के 50000 यूनिट्स बुक हो गए थे। महंगी होने के बावजूद बरकरार है जादू Mahindra XUV700 को कंपनी ने 11.99 लाख रुपये की शुरुआती इंट्रोडक्ट्री कीमत में लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी ने इसकी कीमत को 50000 रुपये महंगा कर दिया। इसके बावजूद दूसरे राउंड की बुकिंग में इसे 25000 लोगों ने बुक किया। तब कंपनी की तरफ से बताया गया था इन 50,000 गाड़ियों से उसकी 10,000 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। कब शुरू होगी डिलीवरी महिंद्रा की तरफ से बताया गया है कि Mahindra XUV700 के पेट्रोल वैरिएंट्स की 30 अक्तूबर 2021 से डिलीवरी शुरू हो जाएगी। जबकि, इसके डीजल वैरिएंट्स की नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में डिलीवरी शुरू होगी।
No comments:
Post a Comment