Wednesday, August 25, 2021

Maruti Suzuki कारों की सेल जुलाई में खूब बढ़ी, WagonR बेस्ट सेलिंग, देखें टॉप 10 लिस्ट August 24, 2021 at 11:19PM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Car Sales Report July 2021 WagonR: भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki ने बीते जुलाई में खूब कारें बेची हैं और सालाना ग्रोथ की बात करें तो कंपनी ने 37 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ दर्ज कराई है। बीते जुलाई में मारुति सुजुकी ने हैचबैक, सिडैन, मिडसाइज एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की कुल 1,33,732 कारें बेची हैं, जिनमें Maruti Suzuki WagonR की सबसे ज्यादा यूनिट बिकी है यह काफी समय से कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है। इसके बाद Maruti Suzuki Swift और Maruti Suzuki Baleno क्रमश: बिक्री के मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर है। ये भी पढ़ें- देखें टॉप 10 कारेंभारत में मारुति सुजुकी की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार की बात करें तो बीते जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक, Maruti WagonR पहले नंबर पर है। वहीं Maruti Swift दूसरे, Maruti Baleno तीसरे, Maruti Brezza चौथे और Maruti Dzire पांचवें नंबर पर है। इसके बाद Maruti Alto, Maruti Ertiga, Maruti Eeco, Maruti S-Presso और Maruti XL6 का नंबर आता है। Maruti Ignis और Maruti S-Cross क्रमश: 11वें और 12वें नंबर पर है। चलिए, आपको जुलाई 2021 में मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कारों की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताते हैं कि किस कार की कितनी यूनिट की बिक्री हुई और सालाना ग्रोथ कैसी रही? ये भी पढ़ें- WagonR का जलवा जारीजुलाई 2021 में मारुति सुजुकी ने कुल 1,33,732 कारें बेचीं। कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में एक बार फिर से Maruti WagonR रही और इसकी कुल 22,836 यूनिट पिछले महीने बिकी, जो कि जुलाई 2020 के मुकाबले करीब 69 फीसदी ज्यादा है। वैगनआर के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Swift है, जिसकी जुलाई 2021 में 18,434 यूनिट बिकी और यह पिछले साल जुलाई के मुकाबले 81 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- ‌Baleno और Dzire की बंपर बिक्रीतीसरे नंबर पर Maruti Baleno है, जिसकी जुलाई 2021 में 14,279 यूनिट बिकी और यह पिछले साल जुलाई के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा है। जुलाई 2021 में Maruti Brezza की 12,676 यूनिट की बिक्री हुई और यह जुलाई 2020 के मुकाबले 62 फीसदी ज्यादा है। मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग कार में पांचवें नंबर पर Maruti Dzire है, जिसकी जुलाई 2021 में 10,470 यूनिट बिकी है और यह पिछले साल जुलाई के मुकाबले करीब 16 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- MPV सेगमेंट में Ertiga का जलवाजुलाई 2021 में Maruti Alto की 12,867 यूनिट की बिक्री हुई और यह पिछले साल जुलाई के मुकाबले करीब 6 फीसदी कम है। एमपीवी सेगमेंट की कार Maruti Ertiga का जलवा जारी है और इसकी बीते जुलाई में कुल 13,434 यूनिट बिकी है, जो कि पिछले साल जुलाई के मुकाबले करीब 58 फीसदी ज्यादा है। Maruti Eeco की बीते जुलाई में 10,057 यूनिट की बिक्री हुई है और पिछले साल जुलाई के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- Maruti XL6 की बिक्री में जबरदस्त उछालMaruti Suzuki S-Presso की बीते जुलाई में कुल 6,818 यूनिट बिकी है और यह जुलाई 2020 के मुकाबले 89 फीसदी ज्यादा है। एमपीवी सेगमेंट की ही Maruti XL6 की 4,190 यूनिट बीते जुलाई में बिकी है और यह जुलाई 2020 के मुकाबले करीब 124 फीसदी ज्यादा है। बीते जुलाई में Maruti Ignis और Maruti S-Cross की क्रमश: 3,795 और 1,972 यूनिट की बिक्री हुई है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment