Wednesday, August 25, 2021

Jeep की Compact Electric SUV भारत में जल्द होगी लॉन्च, देखें रेंडर इमेज और खास बातें August 24, 2021 at 08:51PM

नई दिल्ली।Jeep Compact Electric SUV Launch Price Features: भारत में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की अच्छी डिमांड के बीच जल्द ही पॉपुलर कार कंपनी Jeep भी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है। लेकिन जीप की अपकमिंग एसयूवी के बारे में खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। साथ ही इसका पेट्रोल और डीजल वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा। यानी आने वाले समय में Tata Nexon EV से मुकाबले के लिए Jeep Compact Electric SUV के साथ ही Mahindra eXUV300 समेत अन्य कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें आने वाली है। भविष्य में लोगों के पास इलेक्ट्रिक कारों के एसयूवी ऑप्शंस भी होंगे। ये भी पढ़ें- फ्रंट और रियर लुक काफी जबरदस्तहाल ही में Jeep Compact Electric SUV का रेंडर दिखा है, जिसमें पता चल रहा है कि यह स्पोर्टी लुक के साथ आएगी और देखने में काफी शानदार होगी। क्लेबर सिल्वा नामक डिजिटल आर्टिस्ट ने जीप की अपकमिंग कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी का रेंडर जारी किया है, जिसमें रियर और फ्रंट लुक काफी स्पोर्टी और खास लग रहा है। यह मिनी ऑफ-रोडर जैसी है। माना जा रहा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को जीप के Groupe PSA के कॉमन मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म (CMP) पर डिवेलप किया जाएगा। इसमें पीएसए ग्रुप की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी Citroen C3 जैसा 1.2 लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 130bhp तक की पावर देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों का भविष्य उज्ज्वलरिपोर्ट आ रही है कि जीप की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी को साल 2023 में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को साल 2024-25 में लॉन्च कर दिया जाएगा। आपको बता दूं कि भारत में आने वाले समय में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं, जो कि हैचबैक, सिडैन और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की होगी। इस महीने भारत में टाटा टिगोर ईवी लॉन्च हो जाएगी, उसके बाद अगले साल तक महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक भी लॉन्च हो जाएगी। अगले 5 वर्षों के दौरान भारत में लगभग सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर देंगी। वहीं, डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ने की वजह से भारत में सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ गई है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment