Wednesday, August 25, 2021

पहली बार सामने आया सुजुकी जिम्नी 5 डोर एसयूवी का लुक, यहां देखें August 24, 2021 at 09:55PM

नई दिल्ली 3 डोर वेरियंट लॉन्च हो चुका है और भारत में इसे मैन्युफैक्चर भी किया जा रहा है लेकिन फिलहाल इसकी मैन्युफैक्चरिंग सिर्फ एक्सपोर्ट मार्केट के लिए की जा रही है। इसे साउथ अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीकन मार्केट्स में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। भारत में अगले साल की दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। इस कार के 5 डोर वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान केमोफ्लॉज्ड वर्जन में देखा गया है। अब इस कार को पहली बार बिना डिस्गाइज के देखा गया है यानी इस कार का रियल लुक पहली बार सामने आया है। गूगल स्ट्रीट व्यू में नजर आई जिम्नी Cochespias के मुताबिक Suzuki Jimny 5 Door SUV को गूगल स्ट्रीट व्यू में देखा गया है। Rushlane Spylane के मुताबिक इस कार को ग्रीन शेड में देखा गया। यह कलर स्कीम 3 डोर वर्जन में भी देखी जा चुकी है। बात करें मारुति सुजुकी 3 डोर की तो बॉक्सी प्रोफाइल वाली यह एसयूवी रग्ड स्टाइलिंग के साथ आती है। इसके फ्रंट में 5-स्लेट ग्रिल, सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प और ब्लैक बंपर दिए गए हैं। बॉडी के चारों ओर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, बाहर की तरफ निकले हुए वील आर्च और रियर माउंटेड स्पेयर वील इस एसयूवी के मस्क्युलर लुक को और बढ़ाते हैं। मारुति जिम्नी भारत में 4-वील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी, जो इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता को बढ़ाएगा। इसमें 1।5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 100bhp का पावर और 130Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। जिम्नी एसयूवी लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी में ऑटोमैटिक एसी, ऑडियो और क्लाइमेट कंट्रोल्स, हीटेड फ्रंट सीट्स और क्रूज कंट्रोल समेत अन्य फीचर मिलेंगे। सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर होंगे।

No comments:

Post a Comment