Wednesday, August 25, 2021

160km बैटरी रेंज के साथ लॉन्च हुआ eBikeGo Rugged Electric Scooter, देखें कीमत August 25, 2021 at 03:51AM

नई दिल्ली।eBikeGo Rugged Electric Scooter Price Features: भारत में Ola S1 Electric Scooter और Simple One Electric Scooter के बाद एक और देसी कंपनी eBikeGo ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर eBikeGo Rugged Electric Scooter लॉन्च किया है। eBikeGo के पहले रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर को G1 और G1+ जैसे दो शानदार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। चलिए, आपको बताते हैं कि eBikeGo G1 और G1+ रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, लुक-डिजाइन और फीचर्स क्या-क्या हैं? ये भी पढ़ें- कीमत देखें, बुकिंग शुरूeBikeGo Rugged Electric Scooter की कीमत की बात करें तो इसके eBikeGo G1 Rugged Electric Scooter की कीमत 79,999 रुपये और eBikeGo G1+ Rugged Electric Scooter की कीमत 99,999 रुपये है। ईबाइकगो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ग्राहकों को राज्यों की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी का भी लाभ मिल जाएगा, जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो जाएगी। ओला और सिंपल एनर्जी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की अपेक्षा ईबाइकगो के स्कूटर की कीमत कम है। इस स्कूटर की बुकिंग शुरू है और नवंबर से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारeBikeGo Rugged Electric Scooter के लुक, डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसका लुक अन्य स्कूटर की अपेक्षा काफी अलग है। इसका कलर भी काफी यूनिक और आकर्षक है। इस स्कूटर में 14 इंच की व्हील लगी है। इसमें 3kW (4bhp) का इलेक्ट्रिक मोटर और 1.9 kWh की 2 बैटरी लगी है। ऐसा दावा किया जा रहा है इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे लगते हैं और एक बार फुल चार्ज होने पर यह 160 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 70kmph है। ईबाइकगो रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4G कनेक्टिविटी के साथ ही इंटरनेट की भी सुविधा है। इसमें नैविगेशन, वीइकल लोकेशन, इंटेलिजेंट वीइकल मॉनिटरिंग समेत अन्य सुविधाएं हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment