Wednesday, August 25, 2021

इंडिया की सबसे सस्ती 'देसी' एसयूवी के बारे में जान लें 5 बड़ी बातें August 24, 2021 at 10:46PM

नई दिल्ली ने ऑटो एक्सपो 2020 में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था और यह खार खासी चर्चा में रही थी। अब इस कार का नाम भी सामने आ चुका है। कंपनी इस कार टाटा पंच () नाम से भारतीय बाजार में उतारेगी। इस कार की खास बात यह है कि ऑटो एक्सपो में पेश किए गए कॉन्सेप्ट और अब सामने आया प्रॉडक्शन वर्जन लगभग एक जैसे हैं यानी कंपनी ने कॉन्सेप्ट वर्जन में खास बदलाव नहीं किया है। तो आइए जानते हैं इस कार के बारे कुछ खास बातें। 1. Tata Punch पहली एसयूवी होगी जो ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल अडवांस्ड आर्किटेक्चर) के साथ आएगी और इंपैक्ट 2।0 डिजाइन लैंग्वेज से भी लैस होगी। 2. यह कंपनी की नई एंट्री लेवल कार है जो टाटा नेक्सॉन से भी नीचे प्लेस की जाएगी। यानी यह कंपनी की सबसे सस्ती ऑफरिंग में से एक होगी। तो अगर आपका बजट कम है तो यह कार आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है। 3. टाटा की यह कार अग्रेसिव लुक के साथ आने वाली है। खासतौर पर कार का फ्रंट जो टाटा सिग्नेचर स्प्लिट लाइट के साथ आने वाला है। फ्रंट में टाटा लोगो के साथ ट्राई एरो पैटर्न दिया गया है। 4. कार के फ्रंट में ट्राई एरो डिजाइन ग्रिल और लार्ज फॉगलैम्प्स के साथ आने वाला है। कार में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। यह कार बजट एसयूवी के लिए एक अच्छा ऑप्शन होगी। 5. यह कार स्पोर्टी ड्यूल टोन अलॉय वील्ज के साथ आने वाली है और साथ ही आपको रूफ रेल भी मिलेंगे। कंपनी ने जो मॉडल रिवील किया था वह ड्यूल टोन पेंट जॉब के साथ नजर आया था। जिसमें ब्लू बेस टोन, वाइट रूफ और ब्लैक्ड आउट पिलर्स दिए गए है। पिछले साल ऑटो एक्सपो में टाटा की अपकमिंग माइक्रो या मिनी एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया गया था और इसका नाम Tata HBX था। अब टाटा ने बताया है कि इसे टाटा पंच नाम से भारत में लॉन्च किया जाएगा। टाटा पंच की पहली इमेज भी सामने आ गई है, जिसमें पता चल रहा है कि यह काफी मस्कुलर है और इसकी हाइट भी ज्यादा है। इसे भारतीय बाजार में सितंबर या अक्टूबर में फेस्टिवल के दौरान लॉन्च किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment