Friday, August 6, 2021

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी को भारत में लगा झटका, जुलाई महीने में घटी... August 05, 2021 at 11:24PM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने जुलाई 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 4,54,398 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। यानी, जुलाई 2020 के मुकाबले इस साल जुलाई महीने में कंपनी की बिक्री में 12.63 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, इस साल जून महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। जून 2021 के मुकाबले जुलाई 2021 में कंपनी की बिक्री में 3.15 फीसदी की गिरावट आई है। बता दें कि कंपनी ने जून 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 4,69,160 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
4,29,208 यूनिट्स 5,12,541 यूनिट्स 16.26 फीसदी घटी बिक्री
मई से जुलाई तक में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई
4,29,208 यूनिट्स 4,38,514 यूनिट्स 1,59,561 यूनिट्स
मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
424,126 यूनिट्स यूनिट्स 12.42 फीसदी बिक्री घटी
अप्रैल से जुलाई तक में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
424,126 यूनिट्स 4,41,536 यूनिट्स 1,78,076 यूनिट्स 3,39,329 यूनिट्स
स्कूटरों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
30,272 यूनिट्स 35,844 यूनिट्स 15.55 फीसदी घटी बिक्री
अप्रैल से जुलाई तक में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
30,272 यूनिट्स 27,624 यूनिट्स 4,338 यूनिट्स 32,956 यूनिट्स
भारत से बाहर Hero के कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
25,190 यूनिट्स 7,563 यूनिट्स 233.07 फीसदी बढ़ा निर्यात
अप्रैल से जुलाई तक में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ अप्रैल 2021 में कितना निर्यात हुआ
25,190 यूनिट्स 30,646 यूनिट्स 23,483 यूनिट्स 29,671 यूनिट्स

No comments:

Post a Comment