Friday, August 6, 2021

लीजिए, एक और धांसू बाइक Royal Enfield Hunter 350 आ रही है, देखें लुक और फीचर्स August 06, 2021 at 07:40PM

नई दिल्ली।Royal Enfield Hunter 350 Launch Price India: भारत में 350 सीसी और उससे ज्यादा पावरफुल कम्यूट, एडवेंचर और टूरर बाइक सेगमेंट में जलवा बिखेर रही देसी कंपनी Royal Enfield आने वाले समय में बाइक लवर्स को काफी सरप्राइज देने वाली है। कंपनी इस साल से लेकर अगले साल तक भारत में 4-5 नई बाइक लॉन्च करने वाली है, जिनमें Royal Enfield New Classic 350 के साथ ही Royal Enfield Hunter 350 का नाम सबसे पहले आ रहा है। ये भी पढ़ें- बहुत कुछ नयारॉयल एनफील्ड की नई बाइक RE Hunter 350 को बीते दिनों टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसके उसके रियर और फ्रंट लुक की झलक दिखी है। कंपनी ने कुछ समय पहले नई बाइक Royal Enfield Meteor 350 के साथ ही Royal Enfield Continental GT 650 और Royal Enfield Himalayan को नए अवतार और फीचर्स के साथ लॉन्च किया है और अब वह इस महीने या अगले महीने भारत में अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्सालिक 350 को नए अवतार में पेश करने वाली है। इस बीच आप भी जानें कि आखिरकार देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक Hunter 350 में क्या कुछ खास है? ये भी पढ़ें- बेहतरीन लुक वाली बाइकरॉयल एनफील्ड लंबे समय से Scrambler स्टाइल की बाइक लॉन्च करने की फिराक में है, जिसमें उसके सिग्नेचर डिजाइन और फीचर्स की भी झलक दिखे। Hunter 350 की लीक इमेज में पता चला है कि इसमें रेट्रो स्टाइल सर्कुलर हेडलैंप, राउंड व्यू मिरर और टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक देखने को मिलेंगे, जो ज्यादातर रॉयल एनफील्ड बाइक्स को देखने को मिलती हैं। हालांकि, हंटर में बाकी डिजाइन काफी अलग हैं और इसमें काफी अलग एग्जॉस्ट, सीट, टेललैंप, इंडिकेटर्स के साथ ही हाइट भी तुलनात्मक रूप से कम होगी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि रॉयल एनफील्ड की बाकी बाइक्स के मुकाबले इसका डिजाइन काफी अलग है और यह लोगों को आकर्षित कर सकती है। ये भी पढ़ें- फीमेल बाइकर्स को करेगी आकर्षितमाना जा रहा है कि Royal Enfield Hunter 350 अपने लुक और डिजाइन की वजह से फीमेल बाइकर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। कारण ये है कि इसमें सीट की हाइट अपेक्षाकृत कम होगी। वहीं इंजन की बात करें तो माना जा रहा है कि इसमें Meteor 350 की तरह ही नई J Series का 349 cc का एयर ऑयल कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 20.2 hp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। हंटर 350 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी और कंपनी का कहना है कि इसमें वाइब्रेशन रिडक्शन फीचर दिखेगा। बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपर नैविगेशन फीचर भी देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment