Friday, August 6, 2021

नए अवतार और फीचर्स के साथ इस महीने आ सकती है New Royal Enfield Classic 350 August 06, 2021 at 03:36AM

नई दिल्ली। Features: भारत में अपनी कई शानदार बाइक्स से जलवा बिखेरने वाली बाइक कंपनी Royal Enfield इस महीने लोगों को बहुत बड़ा सरप्राइज देने वाली है। जी हां, कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 नए लुक और फीचर्स के साथ New Royal Enfield Classic 350 के रूप में 31 अगस्त को लॉन्च हो सकती है। खबर आ रही है कि न्यू जेनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की अनऑफिशल बुकिंग भी शुरू हो गई है। आप अगर नई क्लेवर वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 2021 को खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं तो यह लेख पूरा पढ़ें। ये भी पढ़ें- क्या कुछ नया दिखेगा? को मुख्य रूप से Meteor 350 के इंजन और चेसिस के साथ पेश किया जाएगा। वहीं बाहरी खूबियों की बात करें तो इसमें पहले की तरह ही रेट्रो लुक वाला राउंड हेडलैंप देखने को मिलेगा। इसके साथ ही टियर ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, टर्न इंडिकेटर्स जैसी खूबियां भी थोड़े-बहुत बदलाव के साथ दिखेंगे। नई क्लासिक 350 को बेहतर सीट, फुट पेग और हैंडल बार के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- नई क्लासिक 350 को डुअल सीट के साथ ही सिंगल सीट ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा, ऐसे में जो लोग अकेले बाइक चढ़ने के शौकीन हैं, उनकी तो बल्ले-बल्ले है। न्यू जेनरेशन क्लासिक 350 को ज्यादा कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है और इसके वेरिएंट के अनुसार फीचर्स में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- नई क्लासिक 350 का इंजनNew Generation Royal Enfield Classic 350 को मौजूदा क्लासिक 350 से अलग इंजन के साथ पेश किया जाएगा। नई क्लासिक 350 को J1D प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है और इसमें बिल्कुल नया 349cc का एयर ऑयल कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस बाइक को 5 स्पीड गियर के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि राइडिंग के वक्त इंजन का वाइब्रेशन कम महसूस होगा। इस बाइक को सिंगल चैनल और डुअल चैनल एबीएस ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment