Friday, August 6, 2021

आपका दिल चुराने आ रही है खूबसूरत Volkswagen Taigun, फीचर्स और बुकिंग डीटेल्स देख लें August 06, 2021 at 12:12AM

नई दिल्ली।Volkswagen Taigun Launch Date Booking Features: पॉपुलर कार मेकर कंपनी Volkswagen जल्द ही भारतीय कार बाजार में एक बेहद खूबसूरत मिड साइज एसयूवी Volkswagen Taigun पेश करने वाली है, जिसके लुक और फीचर्स इतने शानदार हैं कि देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। लग्जरी लुक वाली SUV Volkswagen Taigun लॉन्च का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है कि देशभर की डीलरशिप पर यह कार पहुंचने लगी है और जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। अगले महीने यानी सितंबर 2021 में इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें- पिछले साल ऑटो एक्सपो में दिखी पहली झलक Volkswagen Taigun के कॉन्सेप्ट मॉडल की पिछले साल ऑटो एक्सपो में झलक दिखी थी और उसी समय इस कार ने लोगों को दीवाना बना लिया था। अब खबर आ रही है कि इस महीने की 18 तारीख से इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा और अगले महीने यह भारत की सड़कों पर दिख जाएगी। फॉक्सवैगन टाइगुन को नए लोगो और स्वदेसी MQB A0 IN प्लैटफॉर्म के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। Volkswagen Group के INDIA 2.0 प्रोजेक्ट के तहत इस कार को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस साल इसी प्लैटफॉर्म पर Skoda Kushaq SUV लॉन्च हुई थी। ये भी पढ़ें- संभावित खूबियां Volkswagen Taigun की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पैड, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, सनरूफ, इंजन पुश स्टार्ट बटन, मल्टीपल एयरबैग्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, डुअल लेंस प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED DRL, डुअल स्लेट क्रोम ग्रिल, डुअल टोन अलॉय व्हील्ज, शार्क फिन एंटिना समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी। ये भी पढ़ें- इंजन पावरफुलVolkswagen Taigun को Skoda Kushaq की तरह ही 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर इंजन 115bhp की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, 1.5 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 150bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। फॉक्सवैगन की यह कार देखने में काफी शानदार होगी, जैसा कि इसके कॉन्सेप्ट मॉडल था। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment