Friday, August 6, 2021

3 नए रंगों में Bajaj Dominar 250 का नया एडिशन भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास August 06, 2021 at 01:04AM

नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी का डुअल टोन एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,54,176 रुपये रखी है। अब Dominar 250 () में ग्राहकों को नए डायनेमिक कलर ऑप्शन्स का बड़ा रेंज मिलेगा। इसमें अब रेसिंग रेड के साथ मैट सिल्वर, साइट्रस रश के साथ मैट सिल्वर, और स्पार्कलिंग ब्लैक के साथ मैट सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन्स मिलेंगे। कंपनी की तरफ से इस बाइक को एक फ्रेश लुक देने की कोशिश की गई है। कलर ऑप्शन्स के अलावा इस बाइक में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। Bajaj Dominar 250 की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें BS6 कंप्लाइंट वाला 248.77 सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन स्पार्क, FI इंजन दिया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 27 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। पहले से सस्ती हुई 250 बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल ही में अपनी 'बजाज डोमिनार 250' की कीमत को 16,800 रुपये सस्ता किया। कीमतों में कटौती के बाद अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.54 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इस साल दो बार Dominar 250 की कीमतों को बढ़ाया था। कंपनी ने आखिरी बार इसकी कीमतों को इस साल अप्रैल महीने में 3,000 रुपये बढ़ाया था। यहां खास बात यह है कि बजाज की सिस्टर कंपनियों ने हाल ही में अपनी मोटरसाइकिलों को महंगा किया। जबकि, बजाज ने अपनी Dominar 250 की कीमतों में कटौती की। इस साल जब पहली बार इसकी कीमत को बढ़ाया गया, तब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 167,718 रुपये थी। वहीं, अप्रैल में जब इसकी कीमत को 3,000 रुपये बढ़ाया गया तब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 170,720 रुपये हो गई।

No comments:

Post a Comment