Friday, August 6, 2021

Kia की गाड़ियों को मिला भारतीय ग्राहकों का साथ, जुलाई महीने में Sonet का दिखा दबदबा August 06, 2021 at 01:52AM

नई दिल्ली। किया इंडिया (Kia India) ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जुलाई 2021 में उसके कुल 15,016 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने कुल 8502 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, पिछले साल (जुलाई 2020) के मुकाबले इस साल (जुलाई 2021) कंपनी की बिक्री में 76 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, इस साल के जून महीने से तुलना करें तो जुलाई 2021 में कंपनी की बिक्री में बहुत ही मामूली सी बढ़त दर्ज की गई है। बता दें कि जून 2021 में कंपनी ने कुल 15,015 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यहां ध्यान देना जरूरी है कि पिछले साल जुलाई महीने में Kia India ने अपनी को भारत में लॉन्च नहीं किया था, जो कंपनी की मौजूदा समय में बेस्ट सेलिंग कार है। जुलाई 2021 में Kia Sonet कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही, जहां इसके 7,675 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं, जुलाई 2021 में () की 6,983 गाड़ियों की भारत में बिक्री हुई। जबकि, पिछले महीने (किया कार्निवल) के 358 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। क्या थाज जून महीने में बिक्री का हाल? किया इंडिया (Kia India) ने भारतीय बाजार में जून 2021 में कुल 15,015 गाड़ियों की बिक्री की थी, जो पिछले साल के जून महीने की तुलना में 106 फीसदी ज्यादा थी। जबकि, मई 2021 में कंपनी ने कुल 11,050 यूनिट्स और अप्रैल 2021 में 16,111 यूनिट्स की की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। Kia ने जून 2021 में Kia Seltos (किया सेल्टॉस) के 8,549 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जबकि, इस दौरान कंपनी ने Kia Sonet (किया सोनेट) के 5,963 यूनिट्स और Kia Carnival (किया कार्निवल) के 503 यूनिट्स को भारतीय बाजार बेचा था।

No comments:

Post a Comment