Monday, December 20, 2021

सिर्फ दो लाख रुपये देकर घर लाएं देसी एसयूवी Tata Nexon, फिर इतनी बनेगी मासिक किस्त December 19, 2021 at 07:23PM

नई दिल्ली।Tata Nexon Easy Loan EMI DownPayment Options: भारत में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की खूब बिक्री होती है और इस सेगमेंट में देसी-विदेशी कंपनियों की एसयूवी का जलवा है। इस सेगमेंट में देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स की धांसू एसयूवी टाटा नेक्सॉन बेस्ट सेलिंग है और पिछले महीने भी नेक्सॉन की 9,831 यूनिट बिकी है। आप भी अगर इस देसी एसयूवी को खरीदना चाहते हैं, लेकिन एकमुश्त पैसे देकर इसे खरीदने का मन नहीं है तो आपके लिए इसे फाइनैंस कराना बेहद आसान है। आप महज 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर टाटा नेक्सॉन घर ला सकते हैं। आज हम आपको टाटा नेक्सॉन के बेस मॉडल एक्सई पेट्रोल (Tata Nexon XE Petrol) और टाटा नेक्सॉन एक्सएम डीजल (Tata Nexon XM Diesel) पर मिलने वाले कार लोन और डाउनपेमेंट के साथ ही ईएमआई ऑप्शंस के बारे में भी बताएंगे। ये भी पढ़ें- कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरूटाटा नेक्सॉन कार लोन और ईएमआई ऑप्शंस बताने से पहले जरा आप इस एसयूवी की कीमत, वेरिएंट्स, खासियत और माइलेज के बारे में जान लें। टाटा नेक्सॉन को XE, XM, XZ, XZ+ और XZ+(O) जैसे 5 ट्रिम लेवल के 40 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 7.29 लाख रुपये से लेकर 13.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस एसयूवी को डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो कि 1499 cc तक का है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी पेश इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की माइलेज 21.5 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- टाटा नेक्सॉन एक्सई पेट्रोल वेरिएंट कार लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्सटाटा नेक्सॉन के पेट्रोल वेरिएंट में बेस मॉडल टाटा नेक्सॉन एक्सई पेट्रोल की कीमत 7.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आपके पास इस एसयूवी को फाइनैंस कराने का ऑप्शन है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आप अगर इसे 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट (प्रोसेसिंग फी, ऑन रोड और मंथली ईएमआई) देकर घर ला सकते हैं। अगर आपको 9.8 पर्सेंट ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको 6,19,457 रुपये लोन मिलेगा और फिर हर महीने आपको 13,101 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। नेक्सॉन के इस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस पर आपको 1,66,603 रुपये ब्याज लग जाएंगे। ये भी पढ़ें- टाटा नेक्सॉन एक्सएम डीजल वेरिएंट कार लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्सटाटा नेक्सॉन के डीजल इंजन ऑप्शन में बेस मॉडल टाटा नेक्सॉन एक्सएम डीजल वेरिएंट की कीमत 9.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर इस एसयूवी को फाइनैंस कराते हैं तो कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आप इसे 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट (प्रोसेसिंग फी, ऑन रोड और मंथली ईएमआई) कर घर ला सकते हैं। अगर आपको 9.8 पर्सेंट ब्याज दर से लोन मिलता है तो फिर 8,93,219 रुपये लोन लेना होगा और अगले 5 साल के लिए आपको 18,890 रुपये हर महीने ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। नेक्सॉन के इस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस पर आपको 2,40,181 रुपये ब्याज लग जाएंगे। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment