Monday, December 20, 2021

Revolt RV400 को टक्कर देने आ रही एक और देसी इलेक्ट्रिक बाइक Tork T6X, जानें खास बातें December 20, 2021 at 12:01AM

नई दिल्ली।Revolt RV400 Rival Tork T6X Electric Bike Launch: भारत में आए दिन नई-नई कंपनियां इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में एंट्री मार रही हैं और अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में अब पुणे बेस्ड स्टार्टअप टॉर्क मोटरसाइकल्स भी जल्द ही नई इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क टी6एक्स लॉन्च करने वाली है। टॉर्क कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला रिवॉल्ट आरवी400 जैसी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक बाइक से होगा। तो चलिए, आज हम आपको अगले साल लॉन्च होने वाली टॉर्क टी6एक्स इलेक्ट्रिक बाइक के संभावित लुक और फीचर्स के साथ बैटरी रेंज की डिटेल्स बताते हैं। ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइन काफी स्पोर्टीTork T6X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को सबसे पहले साल 2016 में ही शोकेस किया गया था और बीते 2 साल के दौरान कई बार इसकी टेस्टिंग की झलक भी दिखी है। हाल ही में इसकी एक और इमेज मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई, जो कि प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तरह दिखता है। नेकेड और स्पोर्टी लुक वाली यह इलेक्ट्रिक बाइक भले कैमोफ्लाज में हो, लेकिन देखने में काफी शानदार प्रतीत होती है। इसमें नए स्टाइल की फ्यूल टैंक के साथ ही शानदार रियर और फ्रंट डिजाइन दिखते हैं, जिनमें त्रिकोणीय हेडलैंप, फॉक्स रेडिएटर गार्ड, स्प्लिट सीट, अलॉय व्हील्ज और टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स हैं। ये भी पढ़ें- अच्छी बैटरी रेंज और स्पीड!मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टॉर्क टी6एक्स इलेक्ट्रिक बाइक में ज्यादा बड़ी बैटरी देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन इसकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक की हो सकती है। वहीं स्पीड की बात करें तो टॉर्क टी6एक्स की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है। माना जा रहा है कि टॉर्क मोटरसाइकल कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश कर सकती है और इसकी संभावित कीमत 1.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। फिलहाल भारत में रिवॉल्ट आरवी400 जैसी इलेक्ट्रिक बाइक की खूब बिक्री होती है, जिसकी कीमत 90,799 रुपये और सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 150 km तक की है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment