Monday, December 20, 2021

रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 में आई खराबी, 26300 ग्राहकों के लिए जरूरी जानकारी December 19, 2021 at 08:35PM

नई दिल्ली। Sale: पावरफुल मोटरसाइकल्स बनाने वाली पॉपुलर देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 के ग्राहकों के लिए एक बेहद जरूरी जानकारी साझा की है। जी हां, इस साल कंपनी के अपनी सबसे पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया और अब एक सितंबर 2021 से लेकर 5 दिसंबर 2021 तक कंपनी ने जितने भी सिंगल चैनल एबीएस और रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंट वाले क्लासिक 350 मैन्यूफैक्चर किए, उनके स्विंग आर्म से जुड़े ब्रेक रिएक्शन ब्रैकेट में खराबी आ गई है। ये भी पढ़ें- सिंगल चैनल एबीएस और रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंटसोमवार 20 दिसंबर को रॉयल एनफील्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि हालिया लॉन्च न्यू क्लासिक 350 में तकनीकी खामी आई है और सितंबर से दिसंबर 2021 के पहले हफ्ते तक जितने भी क्लासिक 350 के सिंगल चैनल एबीएस और रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंट बने हैं, उनके बारे में ग्राहकों को जानकारी दी जाएगी और इस अवधि में बनीं बाइक के 26,300 ग्राहकों से संपर्क स्थापित कर प्रॉब्लम सॉल्व की जाएगी। कंपनी ने इस तकनीकी खामी को पहचानते ही इसके बारे में सार्वजनिक जानकारी दी है, जिससे कि ग्राहकों को किसी तरह की समस्याओं का निकट भविष्य में सामना न करना पड़े। ये भी पढ़ें- 1800210007 पर कॉल कर वेरिफाई करा सकते हैं...रॉयल एनफील्ड की सर्विस टीम और लोकल डीलरशिप जल्द ही 26,300 ग्राहकों के वीइकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) देखकर उनसे संपर्क करेगी। अगर ग्राहक भी इस अवधि में बनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीदे हैं तो वे रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट से या नजदीकी वर्कशॉप पर जानकर बाइक ठीक करा सकते हैं। ग्राहक चाहें तो 1800 210 007 पर कॉल करके वेरिफाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक में क्लॉलिटी और ड्यूरैबिलिटी का खास खयाल रखती है और इसके लिए वह अपनी बाइक्स की लगातार टेस्टिंग भी करती रहती है, ताकि अगर किसी तरह की खामी आती है तो उनका जल्दी से समाधान हो सके। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment