Monday, December 20, 2021

टोयोटा भारत ला रही धांसू पिकअप ट्रक Toyota Hilux, लॉन्च से पहले देखें फोटो और फीचर्स December 20, 2021 at 01:40AM

नई दिल्ली।Toyota Hilux Pickup Truck India Launch: अमेरिकी सड़कों की तरह ही जल्द भारतीय सड़कों पर भी पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनियों के पिकअप ट्रक भी देखने को मिलेंगे। फिलहाल भारत में Isuzu D-Max जैसे पिकअप ट्रक देखने को मिलते हैं, लेकिन अगले साल जनवरी में टोयोटा मोटर्स भी अपना पॉपुलर पिकअप ट्रक टोयोटा हिलक्स भारत में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में गुरुग्राम में टोयोटा हिलक्स को टीवीसी शूट के दौरान देखा गया है और तब से कयास लग रहे हैं कि जल्द ही यह पिकअप ट्रक भारतीय सड़कों पर दिखने लगेगा। चलिए, आज आपको टोयोटा हिलक्स के लुक और फीचर्स के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा ऊंचीमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Toyota Hilux को भारतीय बाजार में 2 वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जो कि टोयोटा हिलक्स और टोयोटा हिलक्स रियो होंगे। इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा फॉर्च्यूनर की तरह ही कंपनी के IMV-2 प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। टोयोटा हिलक्स की लंबाई 5.3 मीटर व्हीलबेस 3 मीटर से ज्यादा है। टोयोटा हिलक्स की ऊंचाई फॉच्यूनर और इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा होगी। वहीं लुक और डिजाइन की बात करें तो इंडिया में लॉन्च होने वाले हिलक्स पिकअप ट्रक में रिवाइज्ड बंपर, चौड़ी एयर-डैम और बड़े ग्रिल्स देखने को मिलेंगे। इसके रियर लुक में ज्यादा कुछ खास देखने को नहीं मिलेगा। ये भी पढ़ें- इंजन और फीचर्सटोयोटा मोटर्स के अपकमिंग पिकअप ट्रक टोयोटा हिलक्स के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.4 लीटर और 2.8 लीटर की डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 201bhp तक की पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस पिकअप ट्रक को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। टोयोटा हिलक्स को 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा, जो कि एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करेगा। टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक के बारे में आने वाले समय में और भी डिटेल्स सामने आ जाएगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment