Monday, December 20, 2021

टाटा मोटर्स जल्द ला रही हैरियर और सफारी एसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट, जानें इससे क्या होगा फायदा December 19, 2021 at 09:29PM

नई दिल्ली।Tata Harrier And Tata Safari Petrol Launch Price Features: भारत में अपनी एक से बढ़कर एक एसयूवी से धमाल मचा रही देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपने ग्राहकों को नए विकल्प देने वाली है। जी हां, आप सोच रहे हैं कि शायद टाटा एक और एसयूवी लॉन्च कर रही है तो आपका अनुमान सही है, लेकिन यहां बता दें कि कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा हैरियर और टाटा सफारी का पेट्रोल वेरिएंट भी जल्द लाने वाली है, क्योंकि ये एसयूवी फिलहाल डीजल इंजन के साथ ही है। दरअसल, लोग पेट्रोल इंजन ऑप्शन में भी टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी खरीदना चाहते हैं, ऐसे में कंपनी भी इस बारे में सोच रही है। पेट्रोल कारें डीजल कारों के मुकाबले थोड़ी सस्ती भी होती हैं। ये भी पढ़ें- पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी जरूरीभारत में गैसोलीन पावर्ड एसयूवी खरीदने वालों की संख्या काफी ज्यादा है और फिलहाल महिंद्रा एक्सयूवी700, ह्यूंदै अल्कजार और एमजी हेक्टर जैसी मिडसाइज एसयूवी इस सेगमेंट में अपना जलवा बिखेर रही है। इस सेगमेंट में टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी भी है, लेकिन प्रॉब्लम यह है कि ये दोनों एसयूवी सिर्फ डीजन इंजन के साथ हैं, इस वजह से पेट्रोल पावर्ड एसयूवी खरीदने वाले अन्य कंपनियों की एसयूवी को विकल्प मान लेते हैं। अब ऐसे ग्राहकों के लिए टाटा मोटर्स भी हैरियर और सफारी का पेट्रोल वेरिएंट निकट भविष्य में लॉन्च कर सकती है और हाल ही में इन्हें टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आने वाले समय में टाटा मोटर्स की तरफ से भी हैरियर पेट्रोल और सफारी पेट्रोल वेरिएंट्स से जुड़ी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। ये भी पढ़ें- जरा टाटा की इन दोनों एसयूवी के बारे में जान लेंमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा हैरियर और टाटा सफारी के गैसोलीन पावर्ड मॉडल में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ हो सकता है। इसमें 1.2 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन भी हो सकता है, जो 150 बीएचपी की पावर और 250 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। फिलहाल टाटा हैरियर में 2.0 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन ऑप्शन में है। फिलहाल 7 सीटर एसयूवी टाटा सफारी को भारत में 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में और टाटा हैरियर एसयूवी को 14.39 लाख रुपये से लेकर 21.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में पेश किया गया है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment