Monday, December 13, 2021

भारत में हीरो, होंडा, टीवीएस, यामाहा समेत इन कंपनियों के अच्छी माइलेज वाले स्कूटर की देखें डिटेल December 13, 2021 at 02:41AM

नई दिल्ली।Best Selling Scooters Price Features India: भारत में बीते कुछ वर्षों के दौरान स्कूटर की बिक्री में काफी तेजी देखने को मिली है और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), होंडा (Honda), टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company), सुजुकी (Suzuki), यामाहा (Yamaha) जैसी पॉपुलर कंपनियों के साथ ही नई-नई कंपनियों ने भी एक से बढ़कर एक स्कूटर पेश की हैं। ये स्कूटर 100 सीसी से लेकर 125 सीसी तक के हैं और इनकी माइलेज भी 50 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 80 KMPL तक है। चलिए, अब आपको भारत के पॉपुलर स्कूटर की कीमत बताते हैं। ये भी पढ़ें- Honda Activa का भारत में जलवाभारत की टॉप सेलिंग स्कूटर की बात करें तो होंडा एक्टिवा (Honda Activa 6G) का नाम सबसे ऊपर आता है। भारत में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, जिसकी कीमत 69,645 रुपये से लेकर 72,891 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) की भी अच्छी बिक्री होती है, जिसकी कीमत 73,203 रुपये से लेकर 82,280 रुपये तक है। यामाहा के धांसू स्कूटर यामाहा फसिनो 125 (Yamaha Fascino 125) की भी अच्छी बिक्री होती है, जिसकी कीमत 72,030 रुपये से लेकर 80,900 रुपये तक है। इसकी माइलेज 68.75 kmpl तक की है। होंडा डियो (Honda Dio) की कीमत 65,075 रुपये से लेकर 70,973 रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- TVS Popular Scooters In Indiaभारत में टीवीएस ने कई शानदार स्कूटर पेश किए हैंस जिनमें टीवीएस एनटॉर्क (TVS NTORQ 125) की कीमत 73,270 रुपये से लेकर 85,025 रुपये तक है। TVS Jupiter की कीमत 66,273 रुपये से लेकर 76,573 रुपये तक है। TVS Jupiter 125 स्कूटर की कीमत 73,400 रुपये से लेकर 81,300 रुपये तक है। TVS Scooty Zest की कीमत 64,641 रुपये से लेकर 66,318 रुपये तक है। TVS Scooty Pep Plus की कीमत 57,959 रुपये से लेकर 60,859 रुपये तक है। TVS XL100 की कीमत 41,015 रुपये से लेकर 52,334 रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं। ये भी पढ़ें- Hero And Suzuki Scootersहीरो मोटोकॉर्प ने भी भारत में कई शानदार स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनमें Hero Pleasure Plus की कीमत 61,900 रुपये से लेकर 71,100 रुपये तक है। Hero Maestro Edge 125 की कीमत 73,200 रुपये से लेकर 81,900 रुपये तक है। Hero Destini 125 की कीमत 70,400 रुपये से लेकर 75,900 रुपये तक है। Hero Maestro Edge 110 की कीमत 65,900 रुपये से लेकर 68,500 रुपये तक है। सुजुकी के धांसू स्कूटर Suzuki Access 125 की कीमत 72,600 रुपये से लेकर 81,800 रुपये तक है। Suzuki Burgman Street की कीमत 86,100 रुपये से लेकर 89,600 रुपये और Suzuki Avenis 125 की कीमत 86,700 रुपये से लेकर 87,000 रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment