Monday, December 13, 2021

Kia की नई Carens एमपीवी में होंगे वायरलेस चार्जिंग, ADAS समेत कई खास फीचर्स, 16 को उठेगा पर्दा December 12, 2021 at 09:34PM

नई दिल्ली।Kia Carens MPV Unveil Launch Price Features Look: किआ की नई कार से इस हफ्ते पर्दा उठने वाला है। जी हां, किआ मोटर्स अपनी नई 6-7 सीटर एमपीवी किआ कैरेन्स (Kia Carens) इस हफ्ते 16 दिसंबर को अनवील कर रही है और इंडिया से ही इसकी ग्लोबल अनवीलिंग होगी और फिर आने वाले दिनों में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में बेस्ट सेलिंग एमपीवी मारुति अर्टिगा से मुकाबले को आ रही नई एमपीवी Kia Carens की बहुत सी खूबियां लॉन्च से पहले ही सामने आ गई हैं, जिसके बारे में जानकर आप अर्टिगा को भूल जाएंगे और किआ की नई कार खरीदने का मन बनाने लगेंगे। ये भी पढ़ें- टॉप मॉडल में होंगे कई खास फीचर्स!किआ मोटर्स की अपकमिं कार किआ कैरेन्स का बीते दिनों स्केच जारी किया गया था, जिसमें पता चला था कि यह 6 या 7 सीटर कार होगी, जो कि एमपीवी सेगमेंट की होगी और सीटों की 3 कतारों के साथ आएगी। अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि Kia Carens में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी देखने को मिल सकती हैं। माना जा रहा है कि टॉप वेरिएंट्स में ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, ये खबर भी आ रही है कि अपकमिंग किआ कैरेन्स के कम दाम वाले वेरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और टॉप वेरिएंट्स में 10.25 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फीचर्स और पावरफुल इंजनकिआ मोटर्स की भारत में चौथी कार Kia Carens में सेगमेंट फर्स्ट इलेक्ट्रोनिक अडजस्टेबल थर्ड रो सीट बटन देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही वेंटिलेटिड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, प्रीमियम ऑडियो स्टीरियो सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोलसमेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं इसके इंजन और पावर की बात करें कि किआ की अपकमिंग एमपीवी में 1.4 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 140bhp और 115bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। किआ कैरेन्स में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- कई पॉपुलर एमपीवी से होगा मुकाबलाकिआ की अपकमिंग एमपीवी के बारे में कहा जा रहा है कि यह मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और महिंद्रा मराजो जैसी एमपीवी से लुक, फीचर्स और पावर के मामले में बेहतर होगी, ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि किआ कैरेन्स की कीमत भी इन एमपीवी के मुकाबले ज्यादा होगी। हालांकि, आगामी 16 दिसंबर को किआ कैरेन्स अनवील होते ही तमाम कयासों पर विराम लग जाएंगे और पता चल जाएगा कि भारत आ रही नई एमपीवी आखिरकार देखने में कैसी है और इसमें क्या-क्या खास फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment