नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने 125 सीसी सेगमेंट को बढ़ाते हुए अपनी नई () को लॉन्च कर दिया है।भारतीय बाजार में नई 125 के शीट मेटल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है। वहीं, इसके ड्रम अलॉय वैरिएंट की कीमत 76,800 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत () 81,300 रुपये है। 125 सीसी सेगमेंट में यह कंपनी की TVS NTorq 125 के साथ शामिल हो गई है। इसमें TVS Jupiter 110 जैसा ही व्हीलबेस मिलेगा, लेकिन नया मॉडल ज्यादा लंबा और चौड़ा है। इसके अलावा इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग (TVS Jupiter 125 booking) शुरू कर दी है, जहां ग्राहक टीवीएस के आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment