Thursday, October 7, 2021

क्या ​Hero XPulse 200 4V का नया मॉडल आज होगा लॉन्च? कंपनी ने जारी किया टीजर October 06, 2021 at 11:27PM

नई दिल्ली। Hero का नया वर्जन भारत में आज (7 अक्तूबर) लॉन्च हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में इसके अपडेटेड मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो नई XPulse 200 में 4-वाल्व इंजन दिया जा सकता है, जिसमें पहले के मुकाबले ज्यादा पावर मिल सकता है। कंपनी इसके परफॉर्मेंस को और ट्यून कर सकती है। बता दें कि मौजूदा Hero XPulse 200 में 199 सीसी का 2-वाल्व सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है। मौजूदा Hero XPulse 200 का 199.6 सीसी वाला एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन 8,500 आरपीएम पर 17.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर 16.45 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। माना जा रहा है कि अपडेटेड मॉडल में पहले के मुकाबले ज्यादा पावर और टॉर्क मिल सकता है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) पिछले कुछ समय से अपनी नई XPulse 200 4V को टीज कर रही है। कंपनी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर इसे टीज कर रही है। माना जा रहा है कि कंपनी अपडेटेड XPulse 200 4V के इंजन में बदलाव के साथ इसमें नए कलर्स और ग्राफिक्स शामिल कर सकती है। इसके अलावा इसमें लंबी सीट के साथ लंबा ट्रैवल सस्पेंशन दिया जा सकता है। भारतीय बाजार में मौजूदा Hero XPulse 200 सिंगल चैनल एबीएस के साथ आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये है। नई Hero XPulse 200 4V भारतीय बाजार में इसकी जगह लेगी। माना जा रहा है कि कंपनी इसे 1.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है।

No comments:

Post a Comment