Thursday, October 7, 2021

60 लाख रुपये सस्ती आईं Made In India Mercedes Benz S-Class कारें, फीचर्स धांसू October 07, 2021 at 12:30AM

नई दिल्ली।2021 Made in India Mercedes Benz S Class Price: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Mercedes Benz ने भारत में बनीं 2021 Mercedes Benz S-class कारें लॉन्च कर दी है, जो इसकी कंप्लीटली बिल्ड यूनिट (CBU) के मुकाबले 60 लाख रुपये तक सस्ती हैं। मर्सिडीज ने आज यानी 7 अक्टूबर को अपनी मेड इन इंडिया Mercedes Benz S 350d 4Matic और Mercedes Benz S 450 4Matic फ्लैगशिप सिडैन की कीमत का खुलासा किया। मेड इन इंडिया मर्सिडीज एस क्लास कारों में भारतीय सड़कों के अनुसार कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। ये भी पढ़ें- प्राइस काफी कम हो गई है2021 Mercedes-Benz S-Class कारों की कीमत की बात करें तो इसके एंट्री लेवल Mercedes-Benz S 350d वेरिएंट की कीमत 1.57 करोड़ रुपये और टॉप वेरिएंट Mercedes-Benz S 450 की कींमत 1.62 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी ने इस साल जून में इसका इंपोर्टेड मॉडल पेश किया था, जिसकी कीमत क्रमश: 2.1 करोड़ रुपये और 2.19 करोड़ रुपये थी, यानी भारत में बनीं न्यू जेनरेशन मर्सिडीज बेंज एस क्लास कारें S 400d और S 450 की कीमत क्रमश: 60 लाख और 55 लाख रुपये कम है। 2021 मर्सिडीज एस क्लास कारों का मुकाबला BMW 7 Series और Audi A8 जैसी लग्जरी कारों से है। ये भी पढ़ें- कुछ बदलाव के साथ ही कई खास फीचर्समेड इन इंडिया Mercedes Benz S-class की खास बात यह है कि इसे भारत में ही असेंबल किया गया है और इसी वजह से इसकी कीमत काफी कम है। वहीं फीचर्स की बात करें तो मेड इन इंडिया Mercedes Benz S-class कारों में रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन की 19 इंच की अलॉय व्हील्ज, Car-to-Xtec फीचर जैसी नई बातें देखने को मिलेंगी। वहीं इसमें सीकेडी यूनिट की तरह ही 12.8 इंच का पोर्ट्रेट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अडजस्टेबल फ्रंट सीट, ऐंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 4D सराउंड साउंड सिस्टम, रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम समेत कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- इंजन काफी पावरफुलNew 2021 Mercedes S-Class में OM656 6 सिलिंडर डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 286bhp की पावर और 600Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इनका पेट्रोल इंजन 6 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है, जो 367bhp की पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। दोनों ही इंजन 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4matic 4WD सिस्टम से लैस है। स्पीड और परफॉर्मेंस के मामले में यह कार बेहद जबरदस्त है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment