Thursday, October 7, 2021

Hero XPulse 200 4V का नया अवतार भारत में लॉन्च, अब मिलेगा और भी ज्यादा पावर, जानें कीमत October 07, 2021 at 05:42AM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी एडवेंचर बाइक Hero (2020 हीरो एक्सपल्स 200वी) का नया वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें सबसे बड़े अपडेट की बात करें तो अब इसमें 4-वाल्व वर्जन वाला इंजन दिया गया, जिससे इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा पावर मिलेगा। इंजन के अलावा कंपनी ने इसके कई फीचर्स (2022 features) को भी अपग्रेड किया है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 199.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 18 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी तुलना अगर 2-वाल्व वर्जन से करें तो पुरानी XPulse 200 4V का इंजन 17.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 16.45 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई XPulse 200 4V पहले के मुकाबले 5000 रुपये महंगी ( price) हो गई है। बता दें कि भारतीय बाजार में पुरानी Hero XPulse 200 सिंगल चैनल एबीएस के साथ आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में अब इसकी जगह नई Hero XPulse 200 4V लेगी। 2022 Hero XPulse 200 4V ( ) भारतीय बाजार में तीन नए कलर स्कीम के साथ लॉन्च हुई है। इसमें ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रेड रेड शामिल हैं। इसके स्विच गियर को इंटीग्रेटेड स्टार्टर और इंजन कट ऑफ स्विच के साथ अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसमें बाकी सारे फीचर्स पहले जैसे ही मिलेंगे। इसमें पहले जैसा ही LED हेडलैंप और टेललैंप, ब्लूटूथ इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल चैनल एबीस फीचर मिलेगा। इसके फ्रंट में 190 मिलीमीटर ट्रैवल के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 170 मिलीमीटर ट्रैवल के साथ 10-स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें डुअल परपड टायर्स दिए गए हैं। इसकी सीट की ऊंचाई 825 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिलीमीटर है।

No comments:

Post a Comment