
नई दिल्ली मुंबई की ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी Ekonk सुपरकार पेश की है। यह एक लाइटवेट वीकल है जिसमें कंपनी ने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन का इस्तेमाल किया है। इस कार में जबरदस्त इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है जो इस कार को जबरदस्त पावर देता है। इसे इब अब तक की फास्टेस्ट मेड इन इंडिया कार बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस सुपरकार कार का प्रॉडक्शन किया जाएगा या फिर यह सिर्फ एक फैंसी प्रोटोटाइप ही रहेगा। 2.5 सेकंड में 100 kmph की स्पीड यह सुपरकार 0-100km/h की स्पीड महज 2.5 सेकंड में पकड़ लेती है और इस आधार पर यह इंडिया में बनी फास्टेस्ट सुपरकार है। अगर यह कार प्रॉडक्शन मोड में आती है तो यह काफी एक्साइटिंग कार होने वाली है। LED लाइटिंग और रेड ग्लॉसी पेंटवर्क कार में लेंथी बोनट, फुल विड्थ LED लाइट बार, प्रॉमिनेंट एयर डैम और ग्लॉसी रेड पेंट जॉब जैसी शानदार खूबियां हैं। कार की साइड में फ्लेयर्ड वील आर्क्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में डिजाइनर फ्रंट वील्ज दिए गए हैं। कार के रियर वील्ज पर 'EK' लेटर्स लिखे हुए हैं। कार के रियर एंड को 5 फुल विड्थ LED लाइट्स और खूबसूरत बनाती हैं। कार में कार्बन फाइबर बॉडी का इस्तेमाल 738 kg है। जबरदस्त इलेक्ट्रिक पावरट्रेन Vazirani Ekonk को 722hp इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से पावर मिलती है। कार की बैटरी में DiCo एयर-कूलिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे कार की बॉडी का तापमान संतुलित रहेगा।
No comments:
Post a Comment