Wednesday, October 27, 2021

आपने भी बुक किया Ola E- Scooter ? इस दिन से शुरू हो रही टेस्ट ड्राइव October 27, 2021 at 05:10PM

नई दिल्ली Ola Electric ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 और S1 Pro को इंडियन मार्केट में बीते 15 अगस्त को एक लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था और इसे भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। स्कूटर लॉन्च होने के 1 महीने बाद सिर्फ दो दिन के लिए इसकी बुकिंग खोली गई थी। कंपनी के मुताबिक सिर्फ दो दिनों में ही 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑनलाइन कारोबार कर लिया और स्कूटर की पॉप्युलैरिटी का आलम यह था कि कंपनी को पहले 24 घंटे में ही 600 करोड़ रुपये की बुकिंग हासिल हो गई थी। अब इन स्कूटर्स की बुकिंग का दूसरा चरण दिवाली से ठीक पहले एक नवंबर को शुरू होने वाला है। टेस्ट ड्राइव के बाद ही पेमेंट ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि वह एक स्पेसिफिक डिलिवरी विंडो के भीतर स्कूटरों को सौंपने के लिए तैयार है और कंपनी ग्राहकों को 10 नवंबर से ओला ई-स्कूटर का टेस्ट ड्राइव देने की प्लानिंग कर रही है। ओला ने कहा कि E- Scooter S1 के लिए बुकिंग कर चुके कस्टमर्स से कंपनी टेस्ट ड्राइव के बाद ही बाकी पेमेंट करने कराएगी। धांसू हैं फीचर्स Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसके S1 और S1 Pro वैरिएंट में पावर के लिए एक जैसा इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसका इंजन 8। 5 kW की मैक्सिमम पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट में पावर के लिए 2। 98 kWh का बैटरी पैक और S1 Pro वैरिएंट में 3। 97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। रफ्तार के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेमिसाल है। इसके S1 Pro वैरिएंट में 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। तो वहीं, इसके S1 वैरिएंट में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

No comments:

Post a Comment