Wednesday, October 27, 2021

Skoda Kushaq के बाद Slavia की तैयारी शुरू, जानें क्या होगा खास October 27, 2021 at 05:38AM

नई दिल्ली। (कुशक) के लॉन्च के बाद, Skoda (स्कोडा) इस साल के अंत में भारतीय बाजार के लिए अपने प्रोडक्ट कैम्पेन में दूसरे चरण का अनावरण करने के लिए तैयार है। चेक गणराज की दिग्गज कार निर्माता का नया मॉडल, Skoda सेडान की अपनी श्रृंखला को पूरा करने के लिए तैयार है। मध्यम आकार की प्रीमियम सेडान को दो पावरफुल और इफीशियंट TSI इंजनों के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और कई असिस्टेंट सिस्टम शामिल हैं। (फॉक्सवैगन समूह) स्कोडा ऑटो के नेतृत्व में इंडिया 2.0 परियोजना में एक अरब यूरो का निवेश कर रहा है। Slavia की लंबाई 4,541 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,752 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,487 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर है।

No comments:

Post a Comment