Monday, September 6, 2021

आपके बजट में कितनी पैसा वसूल कार है Hyundai i20 N Line? 2 मिनट में खुद करें फैसला September 06, 2021 at 12:37AM

नई दिल्ली। ह्यूंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने हाल ही में अपनी ह्यूंदै मोटर () को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। यह N लाइन में कंपनी की भारत में पहली कार है। इसके कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स () और कीमतों (Hyundai i20 N Line price) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में Hyundai i20 N Line कैसी कार है। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai i20 N Line: कितने लोग बैठ सकते हैं? 'ह्यूंदै आई20 एन' एक 5 सीटर कार है, जिसमें आगे 2 लोग और पीछे 3 लोग बैठ सकते हैं। Hyundai i20 N Line: फ्यूल टैंक इसमें 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है। Hyundai i20 N Line: इंजन ह्यूंदै आई20 एन लाइन में पावर के लिए 998 सीसी का इंजन दिया गया है। Hyundai i20 N Line: परफॉर्मेंस इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 120 PS की मैक्सिमम पावर और 1500-4000 आरपीएम पर 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Hyundai i20 N Line: ट्रांसमिशन ह्यूंदै आई20 एन लाइन में इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (7DCT) का विकल्प मिलता है। Hyundai i20 N Line: डायमेंशन इसकी लंबाई 3,995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,505 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,580 मिलीमीटर है। Hyundai i20 N Line: ब्रेकिंग Renault Kwid के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में भी ड्रम ब्रेक मिलता है। Hyundai i20 N Line: सस्पेंशन इसके फ्रंट में MacPherson strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में कपल्ड टॉरसन बीम एक्सेल दिया गया है। Hyundai i20 N Line: फीचर्स ह्यूंदै आई20 एन लाइन के N8 वैरिएंट में 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। वहीं इसके N6 वैरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है। Hyundai i20 N Line: कीमत 2021 रेनो क्विड की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 11.91 लाख रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment