Monday, September 6, 2021

Maruti Vitara Brezza ने Creta, Nexon, Seltos को पीछे छोड़ा, SUV सेगमेंट में टॉप पर September 06, 2021 at 06:31PM

नई दिल्ली।Maruti Vitara Brezza Best Selling SUV August 2021: भारत में एसयूवी सेगमेंट की कारों की बंपर बिक्री हो रही है और इस सेगमेंट में ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है। लंबे समय तक एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta और Hyundai Venue जैसी कारों तहलका मचाने वाली ह्यूंदै मोटर्स को अब Maruti Suzuki कड़ी टक्कर दे रही है और Maruti Suzuki Vitara Brezza अगस्त 2021 में बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनकर सामने आई है। ये भी पढ़ें- मारुति ने खोई पोजिशन फिर से हासिल की अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, Maruti Vitara Brezza फिलहाल भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है और इसकी 12,906 यूनिट पिछले महीने बिकी है, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 87 फीसदी ग्रोथ के साथ है। कम दाम में अच्छे लुक और फीचर्स की वजह से मारुति सुजुकी की इस मिड साइड एसयूवी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। भारत में लंबे समय तक नंबर 1 एसयूवी की कुर्सी पर काबिज Hyundai Creta अगस्त 2021 में दूसरे नंबर पर खिसक गई और इसकी 12,597 यूनिट की पिछले महीने बिक्री हुई है। क्रेटा की बिक्री में अगस्त 2020 के मुकाबले 7 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ये भी पढ़ें- इन कारों की सेल्स रिपोर्ट भी देख लेंभारत में Tata Motors एसयूवी सेगमेंट में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और अगस्त 2021 में Tata Nexon की 10,006 यूनिट बिकी है, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 93 पर्सेंट ग्रोथ के साथ है। भारत में एसयूवी सेगमेंट में जलवा बिखेरने वाली Kia Motors की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Kia Seltos की 8,619 यूनिट पिछले महीने बिकी है, जो कि सालाना ग्रोथ के मामले में 19 फीसदी पीछे है। इसके बाद Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV300, Mahindra Thar और Hyundai Alcazar जैसी कंपनी टॉप 10 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में शामिल है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment