नई दिल्ली। अगर आप की नई कार खरीदने जा रहे हैं तो, आपके लिए एक बुरी खबर है। मारुति सुजुकी इंडिया () ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी कारों को 6 सितंबर से महंगा कर दिया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ने अपनी पूरी लाइनअप की कीमतों को 6 सितंबर 2021 से 1.9 फीसदी महंगा () कर दिया है। बढ़ी कीमतों के पीछे कंपनी ने कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला दिया है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एक नियामक फाइनिंग के दौरान इसी साल जून महीने में मारुति सुजुकी ने कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया था। तब कंपनी की तरफ से कहा गया था कि वाहनों को बनाने में आ रही लागत में बढ़ोतरी के कारण गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाया जाएगा। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अपनी 15 कारों की बिक्री करती है। इनमें Arena और Nexa ब्रांड्स शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment